आरा : निबंधन कार्यालय के समीप बुधवार को जमीन रजिस्ट्री में 20 प्रतिशत शुल्क वृद्धि को लेकर रजिस्ट्री कराने आये लोग तथा कातिबों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रजिस्ट्रार पर शुल्क वृद्धि करने का आरोप लगाया है. बुधवार को हंगामे के कारण जमीन रजिस्ट्री का कार्य भी थोड़े देर के लिए बाधित हो गया.
Advertisement
जमीन रजिस्ट्री में शुल्कवृद्धि के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
आरा : निबंधन कार्यालय के समीप बुधवार को जमीन रजिस्ट्री में 20 प्रतिशत शुल्क वृद्धि को लेकर रजिस्ट्री कराने आये लोग तथा कातिबों ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रजिस्ट्रार पर शुल्क वृद्धि करने का आरोप लगाया है. बुधवार को हंगामे के कारण जमीन रजिस्ट्री का कार्य भी थोड़े देर के लिए […]
हंगामा कर रहे लोगों ने रजिस्ट्रार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सरकार के अधिसूचना व लिखित निर्देश प्रकाशित किये ही निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा मनमानी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी, जो कही से भी उचित नहीं है. अचानक से हुए शुल्क वृद्धि की वजह से जमीन का निबंधन कराने आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत दो-तीन दिनों से जमीन रजिस्ट्री का कार्य रोका गया है और दबाव बनाया जा रहा है कि रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी की जाये. हालांकि इस विषय में रजिस्ट्रार ने कहा कि यह कातिब की वजह से षड्यंत्र रचा जा रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि हमेशा सरकार के द्वारा अप्रैल के महीने में रजिस्ट्री शुल्क की बढ़ोतरी की जाती है लेकिन जानबूझ कर ये लोग हंगामा कर रहे हैं. लोगों के स्वेच्छा के अनुसार अनुरोध किया गया है कि रजिस्ट्री शुल्क में कुछ वृद्धि कर सरकारी राजस्व को फायदा देने में हमारा सहयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement