Advertisement
भोजपुर ने बक्सर को दो विकेटों से हराया
कोइलवर : प्लस टू विद्यालय कोइलवर के खेल मैदान पर भोजपुर व बक्सर के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट हेमन ट्रॉफी के साउथ जोन के पुल बी का मैच खेला गया. भोजपुर ने बक्सर को दो विकेटों से हरा अगले दौड़ में जगह बनायी. हेमन ट्रॉफी के बीच तीसरे मैच में बक्सर की टीम टॉस जीत कर […]
कोइलवर : प्लस टू विद्यालय कोइलवर के खेल मैदान पर भोजपुर व बक्सर के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट हेमन ट्रॉफी के साउथ जोन के पुल बी का मैच खेला गया. भोजपुर ने बक्सर को दो विकेटों से हरा अगले दौड़ में जगह बनायी. हेमन ट्रॉफी के बीच तीसरे मैच में बक्सर की टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवरों में 211 रन बना ऑल आउट हो गयी.
जवाब में भोजपुर की टीम ने 33.2 ओवर में 214 रन बना कर दो विकेटों से मैच जीत लिया. बक्सर की ओर से मुकुंद ने 78 गेंद पर 3 छक्के, 14 चौके लगाकर 86 रन बनाये, वहीं युवा यशस्वी ऋषव ने दो छक्के, पांच चौके लगाकर 43 रन, इमरान 21, शमीम 15 व राजेश के 10 रन की बदौलत बक्सर की टीम 35.1 ओवर में 211 रन बना ऑल आउट हो गयी
. भोजपुर की ओर से अमित सिंह ने सधी गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में 14 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. वहीं राहुल दो, आकाश, रोहित व हृदयानंद ने एक-एक विकेट लिये. 211 रनों का पीछा करने उतरे भोजपुर के सलामी बल्लेबाज हृदयानंद व राकेश ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की.
हृदयानंद ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के, 10 चौके लगाकर 43 गेंदों पर 69 रन, राकेश ने तीन चौके, दो छक्के लगाकर 36 रन, हिमांशु गुप्ता 15, रोहित राज 14 बनाया व 33.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 214 रन बना मैच को दो विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच भोजपुर के हृदयानंद सिंह चुने गये.
बक्सर की ओर से यशस्वी ऋषव व अमित सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये, वहीं फराह अंसारी व कृष्णकांत ओझा ने एक-एक विकेट लिया. मैच में बीसीए के ऑफिसियल वेदप्रकाश व तरविंदर सिंह ने एंपायरिंग करायी व स्कोरिंग विक्की ने की. मौके पर कोइलवर सेंटर के संयोजक यादवेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, दीपू सिंह, अजय सिंह, राजकुमार, मुरारी यादव, मुनेश्वर राय, मेजर, सुबोध समेत दर्जनों आयोजक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement