28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे

आरा : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने पोस्टर, बैनर, स्टिकर से सुसज्जित सिलिंडर लोडेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अनुमंडल अधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि वाहनों से लोगों को खासकर महिलाओं को जागरूक किया […]

आरा : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने पोस्टर, बैनर, स्टिकर से सुसज्जित सिलिंडर लोडेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अनुमंडल अधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि वाहनों से लोगों को खासकर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. ताकि मतदान में उनका प्रतिशत बढ़ सके. अभियान के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अधिकाधिक महिला मतदाताओं को अपनी सक्रिय भूमिका अदा करने तथा मतदान में भाग लेने का संदेश दिया गया.
इस दौरान ‘निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे. वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल’ नारे से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
वहीं मतदाता जागरूकता पर आधारित इस नारे के माध्यम से हर घर के किचेन तक मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश पहुंचाने तथा अधिकाधिक महिलाओं को लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करने की अपील की जा रही है. जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है.
प्रशासन ने अधिक-से-अधिक मतदान को लेकर कमर कस लिया है. प्रतिदिन मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रमों की झड़ी लग रही है. कई विभागों ने इसे आंदोलन का रूप दे दिया है.
महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान : जिले की महिला मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा जीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सतत रूप से महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी, रैली, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम आयोजन किया गया है.
सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्गत होनेवाले पुर्जे पर मताधिकार के प्रयोग करने संबंधी मुहर लगायी जा रही है .
निशु का उजड़ा सुहाग तो उमरावती की गोद हुई सूनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें