31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव

कोइलवर : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शराब बिकने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों ने जमकर ईंट-पत्थर बरसा दिये. मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. पथराव के दौरान ही पुलिस ने खदेड़ कर दो धंधेबाजों […]

कोइलवर : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शराब बिकने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों ने जमकर ईंट-पत्थर बरसा दिये. मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. पथराव के दौरान ही पुलिस ने खदेड़ कर दो धंधेबाजों को पकड़ लिया है. मामला सोमवार की शाम का है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के महादलित टोले में कई दिनों से शराब बिकने की शिकायत मिल रही थी. तफ्तीश करने पर इसे सही पाया गया.
इसी को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस दलबल के साथ शराब के धंधेबाजों को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस जैसे ही महादलित टोले में शराब पकड़ने पहुंची और कुछ धंधेबाजों को पकड़ कर ले जाने लगी. धंधेबाजों ने पथराव शुरू कर दिया. महादलित टोले के महिला पुरुष और बच्चों ने अंधाधुंध पथराव कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले से पुलिस असहज स्थिति में आ गयी. मौके को भांप पुलिस ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी.
इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं. अफरातफरी और भगदड़वाले स्थिति में ही पुलिस ने दो धंधेबाजों को खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों धंधेबाज नेमुलाल मुसहर और अशोक मुसहर इसी वार्ड के रहनेवाले हैं. थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस शराब के धंधेबाजों को पकड़ने पहुंची थी.
पुलिस छापेमारी के बाद जैसे ही दो धंधेबाजों को पकड़ कर ले जाने लगी. महादलित टोले के लोगों ने पथराव कर दिया. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान तीस लीटर शराब जब्त की गयी है. साथ ही दो धंधेबाजों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों के अलावे पुलिस ने चार अन्य नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें