Advertisement
बिहिया : महथिन मंदिर की चार दान पेटियों से रुपये चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस बिहिया : नगर स्थित प्रसिद्ध सती शिरोमणी महथिन मंदिर परिसर से चोरों ने रविवार की रात मंदिर परिसर में रखे चार दान बॉक्सों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली. लोगों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में […]
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
बिहिया : नगर स्थित प्रसिद्ध सती शिरोमणी महथिन मंदिर परिसर से चोरों ने रविवार की रात मंदिर परिसर में रखे चार दान बॉक्सों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली. लोगों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में हुई जिसके बाद सनसनी फैल गयी. मंदिर में चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी.
दान बॉक्स से रुपये चोरी करने की सारी घटना मंदिर परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार तीन की संख्या में रहे चोर रविवार की रात नौ बजे के बाद मंदिर में घुसे तथा मंदिर परिसर में सोये नाइट गार्ड के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करने के बाद मंदिर में अलग-अलग जगहों पर रखे चार दान बॉक्सों को बारी-बारी से उठाकर मंदिर के पीछे ले जाकर उसमें लगे ताले को तोड़कर रेजगारी व नोट समेत लगभग 12 हजार रुपये चुरा कर आराम से चलते बने. बताया जाता है कि चोरों ने काफी देर तक आराम से घटना को अंजाम दिया लेकिन मंदिर में सोये गार्ड व पुजारी को इसकी भनक तक नहीं लगी.
थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की इस घटना में मंदिर के गार्ड की भूमिका काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है. घटना को लेकर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement