आरा : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को ले जाने लगी.
इस पर आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मृतक नाढ़ी गांव निवासी सुकन राम का पुत्र रामाकांत राम बताया जाता है.
घटना का कारण पूर्व की रंजिश बतायी जा रही है. बाद में मौके पर पहुंचे एसपी अवकाश कुमार व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद के आश्वासन पर शव को उठाया गया. सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
रामाकांत राम सोमवार की अहले सुबह शौच करने के लिए गांव के पूरब पांडेपुर बधार गये थे. इसी क्रम में हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. ग्रामीणों के अनुसार, वर्ष 2000 में सूर्य नारायण सिंह तथा रजनीश कुमार की हत्या में रामाकांत राम मुख्य आरोपित था. इसको लेकर 17 सितंबर, 2008 में भी हत्या की कोशिश की गयी थी.
उस समय रामाकांत को गोली लग गयी थी. इसके बाद अपराधियों के द्वारा सोमवार की सुबह में घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें पीठ में एक और सीने में दो गोलियां मारी गयी हैं. इस संबंध में सहार के थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र नीरू कांत के बयान पर रितेश कुमार एवं रिकेश कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.