प्रभार संभालते ही नये थानाध्यक्ष ने गहनता से शुरू की जांच
Advertisement
पुलिस कार्रवाई से लोगों में दहशत का माहौल
प्रभार संभालते ही नये थानाध्यक्ष ने गहनता से शुरू की जांच बिहिया : बिहिया में सोमवार को छात्र का शव मिलने के बाद मचे उपद्रव के बाद नगर की स्थिति अब लगभग सामान्य होने लगी है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खासी दहशत देखी जा रही है. लोगों को यह डर लगा […]
बिहिया : बिहिया में सोमवार को छात्र का शव मिलने के बाद मचे उपद्रव के बाद नगर की स्थिति अब लगभग सामान्य होने लगी है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खासी दहशत देखी जा रही है. लोगों को यह डर लगा हुआ है कि पता नहीं बाजार आने-जाने के दौरान कौन वीडियो फुटेज में उनका भी चेहरा आ गया हो जिससे पुलिस उन्हें भी न पकड़ ले. रात 10 बजे तक गुलजार रहनेवाली व्यावसायिक मंडी बिहिया शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जा रही है. लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घरों को चले जा रहे हैं. वहीं कई लोग तो घर छोड़कर अज्ञात जगहों पर चले गये हैं. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि सोमवार को अगर स्थानीय पुलिस लापरवाही नहीं करती तो यह घटना हीं घटित नहीं होती. सोमवार की घटित घटना को लेकर पुलिस बिहिया में कैंप कर रही है तथा लगातार रात्रि गश्ती हो रही है.
वहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए पटना से आयी स्पेशल ब्रांच की टीम भी बिहिया में जमी हुई है. बुधवार को स्पेशल ब्रांच के एडीजी की ओर से एक अधिकारी बिहिया थाना पहुंचे और सोमवार को हुई घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से काफी देर तक घटना के संबंध में जानकारी ली.
नये थानाध्यक्ष ने शुरू की जांच : बिहिया थाने की बुधवार को प्रभार संभालते हीं नये थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने नगर के डफाली मुहल्ला पहुंचकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. इस दौरान थानाध्यक्ष ने छात्र का शव पाये जानेवाले स्थान की जांच करते हुए पूरी क्षति का जायजा भी लिया. हालांकि इस दौरान वे किसी से पूछताछ नहीं कर पाये क्यों रेडलाइट एरिया के सभी निवासी अपने घरों में तालाबंदी कर पलायन कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement