बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेल ट्रैक के किनारे रेड लाइट एरिया के समीप सोमवार को इंटर कक्षा के छात्र का रहस्यमय स्थिति में शव मिलने के बाद गुस्साये परिजनों व भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान उपद्रवियों ने रेड लाइट एरिया के कई घरों व बाइक में आग लगा दी और जमकर पथराव किया. लोगों ने इस दौरान एक घर के सामने रखे बाइक व साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया.
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस पर भी जमकर पथराव करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने बक्सर से पटना की ओर जा रही 63220 डाउन ईएमयू और 12791 डाउन सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस समेत इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई यात्रियों के जख्मी होने की संभावना जतायी जा रही है. आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी के कर्मियों व दमकल वाहन पर भी जमकर पथराव किया, जिससे दमकल कर्मी भाग खड़े हुए.
क्या है मामला : नगर के रेडलाइट एरिया के पास रेल ट्रैक के पास सोमवार की दोपहर में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी गणेश साह के पुत्र विमलेश कुमार साह (16 वर्ष) के रूप में की गयी. युवक के परिजनों ने बताया उक्त लड़का इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास किया था तथा कंप्यूटर में एडमिशन लेने के लिए रविवार को आरा गया था. बताया कि रविवार को रात नौ बजे उससे मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा और सोमवार को उसका शव रेडलाइट एरिया के पास पाया गया. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप था कि रेड लाइट एरिया में रहनेवालों ने ही उसकी हत्या कर के शव को रेललाइन के समीप फेंक दिया है, जिससे लोगों का गुस्सा रेड लाइट एरिया के घरों पर केंद्रित था.
जिला मुख्यालय से पहुंची पुलिस भी दुबकी रही
लगभग तीन घंटों तक उपद्रव मचे रहने के बाद जिला मुख्यालय आरा से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और उपद्रवियों पर लाठी बरसाना व खदेड़ना शुरू किया परंतु यहां भी उपद्रवी पुलिस पर भारी गिरे और रेल ट्रैक की तरफ से पुलिस पर जमकर पथराव करने लगे जिससे पुलिस पुनः घरों की आड़ में दुबक गयी. लगभग एक घंटे के बाद शाम लगभग आठ बजे आरा से और भी संख्या में पुलिस बल बिहिया पहुंची तब पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया तब जाकर उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस दौरान लगभग आठ चक्र हवाई फायरिंग भी की, जिससे उपद्रवियों में भगदड़ मच गयी. रात आठ बजे उपद्रवियों के भागने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव उठाकर थाने लायी.
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि घटना के दौरान आग लगने वाले एक घर में रसोई गैस का सिलिंडर भी ब्लास्ट किया है, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भोजपुर एस पी अवकाश कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बिहियां थानाध्यक्ष कुँवर प्रसाद गुप्ता और आरा जी आर पी प्रभारी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
सूचना के बाद भी काफी देर से पहुंची पुलिस
रेल ट्रैक के किनारे शव पाये जाने की सूचना देने के बाद भी बिहिया पुलिस व जीआरपी पुलिस देर से शाम में पहुंची. दोनों ही पुलिस एरिया को लेकर आपस में ही उलझ गयी, जिससे इस दौरान भारी संख्या में जुटे लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और आसपास के घरों के दरवाजा, खिड़की तोड़ते हुए आग लगाना शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गुमटीनुमा दुकानों में आग लगा दी और बाइक व साइकिल को भी जला दिया. पुलिस पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया जिससे पुलिस भाग खड़ी हुई.
इस दौरान लोगों ने गुड़िया थियेटर की महादलित मालकिन की जमकर पिटाई की और उसे नंगा कर पिटाई करते हुए नगर में घुमाना शुरू कर दिया. बाद में कई थानों की पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के हाथों से उसे बचाया और उसका इलाज कराया. बाद में पुलिस पुनः रेड लाइट एरिया के समीप पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग किया पर पुनः उपद्रवियों ने रेल ट्रैक की गिटियां पुलिस पर बरसाना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को भागना पड़ा. उपद्रवियों ने आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल वाहन पर भी जमकर पथराव किया जिससे दमकल कर्मी वहां से भाग खड़े हुए.