कोर्ट का आदेश लेकर पहुंची थी पुलिस, रंजय हत्याकांड के मामा को लेकर धनबाद जायेगी पुलिस
Advertisement
प्रोडक्शन वारंट लेकर आरा पहुंची धनबाद पुलिस
कोर्ट का आदेश लेकर पहुंची थी पुलिस, रंजय हत्याकांड के मामा को लेकर धनबाद जायेगी पुलिस मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की टीम के जांच के बाद ही अस्पताल से मिलेगी छुट्टी सोमवार की देर शाम तक चलता रहा नंदकिशोर सिंह उर्फ बब्लू सिंह उर्फ मामा की चिकित्सीय जांच, नहीं मिली अनुमति आरा : रंजय हत्याकांड […]
मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की टीम के जांच के बाद ही अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
सोमवार की देर शाम तक चलता रहा नंदकिशोर सिंह उर्फ बब्लू सिंह उर्फ मामा की चिकित्सीय जांच, नहीं मिली अनुमति
आरा : रंजय हत्याकांड के मामले में भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव से पकड़े गये शॉर्प शूटर नंदकिशोर सिंह उर्फ बब्लू सिंह उर्फ मामा को रिमांड पर लेने के लिए धनबाद पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. सोमवार को उसे लेने के लिए धनबाद पुलिस आरा पहुंची. इधर भोजपुर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार करने के बाद आरा जेल भेज दिया गया था.
रविवार को अचानक उसके सीने में दर्द होने की शिकायत पर आरा मंडल कारा प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया. सोमवार को प्रोडक्शन वारंट लेकर धनबाद पुलिस जैसे ही आरा मंडल कारा पहुंची़ उसकी तबीयत अचानक खराब हो जाने से उसे डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गयी. जांचोपरांत डॉक्टरों की टीम ने बताया कि अभी उसकी हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण धनबाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए परेशान रही. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा उसकी चिकित्सीय परीक्षण करेगी, उसके बाद ही उसे छोड़ा जायेगा.
उन्होंने बताया कि आरा मंडल कारा अस्पताल से रेफर किये गये बंदियों को पुन: मंडल कारा भेजा जायेगा. सोमवार को पूरे दिन इसको लेकर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बता दे कि तीन दिन पहले भोजपुर पुलिस, एसटीएफ तथा डीआइयू की टीम ने नंदकिशोर सिंह उर्फ मामा को बेरथ गांव से गिरफ्तार किया था. इस पर भोजपुर पुलिस पर हमला करने का भी मामला दर्ज था. भोजपुर पुलिस को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 135/2018 में नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि 1 मई, 2018 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में अपनी भगीनी की शादी में शामिल होने भोजपुर आया था. शादी के दौरान पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार करने गयी थी, जहां उसे छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे.
मेडिकल जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति : सोमवार को रिमांड पर लेने के लिए आरा पहुंची धनबाद पुलिस को सोमवार की देर शाम तक इंतजार करना पड़ा. मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. इसको लेकर दिन भर धनबाद पुलिस परेशान रही. मंगलवार को संभवत: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ही अनुमति मिलेगी. इसको सोमवार को दिन भर अफरातफरी मची रही. बता दें कि धनबाद पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश है.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम : सदर अस्पताल में रिमांड पर लेने के लिए पहुंची पुलिस को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल के बंदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी थी. लोग पता लगाने के चक्कर में जुटे हुए थे.
काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement