21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर नंदकिशोर सिंह भोजपुर से गिरफ्तार

आरा : झारखंड का आतंक और इनामी अपराधी शॉर्प शूटर नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को भोजपुर एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस बल, बिहार व भोजपुर की एसटीएफ तथा डीआईओ की टीम ने बेरथ से गिरफ्तार कर लिया. धनबाद के विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या के […]

आरा : झारखंड का आतंक और इनामी अपराधी शॉर्प शूटर नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को भोजपुर एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस बल, बिहार व भोजपुर की एसटीएफ तथा डीआईओ की टीम ने बेरथ से गिरफ्तार कर लिया. धनबाद के विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या के बाद वह झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना था. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को उस समय हुई, जब वह अपने बच्चों को गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ने के लिए छोड़ने गया था.

भोजपुर के मुफस्सिल थाना में पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद उसे मुफस्सिल थाना में रखा गया है, जहां शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा. इसके बाद भोजपुर और झारखंड पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके बाद झारखंड पुलिस अपराधी को साथ लेकर झारखंड जायेगी. वहां भी पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जायेगी. भोजपुर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव आया हुआ है.

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिला पुलिस बल, बिहार व भोजपुर की एसटीएफ तथा डीआइओ के टीम ने बेरथ से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया जायेगा, जहां कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर भोजपुर और झारखंड की पुलिस पूछताछ करेगी.

जगह बदलने में माहिर है शार्प शूटर
चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी ब्रज कुमार सिंह का पुत्र नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद कई नामों के साथ जगह बदलने में माहिर था,नंदकुमार बार-बार जगह बदल कर पुलिस को चकमा देने वाला शॉर्प शूटर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. झारखंड और भोजपुर पुलिस के लिए सीर दर्द बना नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेलते हुए वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था.
घटना को अंजाम देने के बाद वह जगह बदलकर फरार हो जाता था. पुलिस बिहार व झारखंड में उसकी तलाश में अंधेरे में तीर मारती थी. तब तक वह नेपाल और मॉरिशस में पनाह ले लेता था. पुलिस ने बताया कि शार्प शूटर मामा घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन आज भी पुलिस को उसकी गिरफ्तारी करने में सफलता मिली.
नाम के साथ ठिकाना बदलता था नंदकिशोर
नंदकिशोर झारखंड के धनबाद जिले के झरिया के विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह के हत्याकांड में मुख्य आरोपित था. रंजय सिंह की हत्या 29 जनवरी, 2017 में हुई थी जिसको लेकर धनबाद के सराय ढेला थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसंधान में नाम आया था. मामा विधायक के चचेरे भाई स्व नीरज सिंह का खासमखास रहा है. आरोप है कि रंजय के प्रतिरोध में ही नीरज की हत्या हुई थी. छानबीन और वादी द्वारा फोटो की पहचान की गयी. जिससे पता चला कि मामा हत्याकांड को अंजाम दिया है. इसके बाद से ही पुलिस उसे लगातार दबोचने के लिए बिहार व झारखंड में प्रयास कर रही थी.
लेकिन शातिर अपराधी तब से पुलिस को चकमा देकर उसके हाथ नहीं लग रहा था. नंदकिशोर नाम बदल कर कई ठिकाने बदलते रहता था. इस पर झारखंड पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस भोजपुर पहुंची व भोजपुर पुलिस के सहयोग से चौरी थाना के बेरथ गांव में जाल बिछा दिया. इस दौरान आरोपी नंद किशोर बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए जा रहा था. तभी भोजपुर पुलिस , बिहार व भोजपुर की एसटीएफ तथा डीआइयू की टीम ने उसे दबोच लिया.
इसके बाद उसे आरा लाया गया. जहां पूछताछ जारी है.
पुलिस पर हमला करने का दर्ज है मामला
भोजपुर पुलिस को मुफस्सिल थाना कांड संख्या 135/2018 में नंदकिशोर सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि 1 मई, 2018 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में अपनी भगीनी की शादी में शामिल होने भोजपुर आया था. इस दौरान उसे पकड़ने के लिए धनबाद की पुलिस जिसमें सराय ढेला थाना प्रभारी, लोथराबाद थाना प्रभारी व बड़वा अड्डा थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ आये थे. भोजपुर पुलिस के सहयोग से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार करने के लिए भकुरा गांव गये थे.
जहां वह पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. इस घटना क्रम में महिलाओं व बच्चे के आड़ में वह भागने में सफल रहा था. पुलिस को इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. पत्थरबाजी के दौरान कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गये थे. इसके बाद से भोजपुर पुलिस को भी उसकी तलाश थी, जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह गांव आया हुआ है. पुलिस ने जाल बिछा कर उसे धर दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें