Advertisement
आरा : आरके सिंह ने किया पांच योजनाओं का शिलान्यास
आरा/चरपोखरी : निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पारेषन प्रणाली एक द्वारा जिले के चरपोखरी प्रखंड में मकुंदपुर, ध्रुवडिहां, पसौर, धनौती, बड़हरा में पीसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने किया. पावर ग्रिड द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सहार, चरपोखरी […]
आरा/चरपोखरी : निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र पारेषन प्रणाली एक द्वारा जिले के चरपोखरी प्रखंड में मकुंदपुर, ध्रुवडिहां, पसौर, धनौती, बड़हरा में पीसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने किया.
पावर ग्रिड द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सहार, चरपोखरी व तरारी प्रखंड के कुल 84 गांवों में 86 योजनाओं का काम किया जायेगा. इन योजनाओं के तहत विभिन्न पंचायतों में सड़क, पुलिया, चहारदीवारी एवं सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है. इन ग्राम विकास योजनाओं पर लगभग 10 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. इस दौरान प्रखंड के पसौर गांव में आयोजित समारोह की अध्यक्षता व संचालन सुनिल कुमार ने किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतनी योजना किसी सांसद एवं विधायक द्वारा अपने क्षेत्र में नहीं दिया होगा. उन्होंने कहा कि गांव का विकास करने के लिए कृतसंकल्पित हूं. 31 मार्च, 2019 तक सोन नद में बननेवाला कोइलवर फोर लेन पुल का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा, जिससे आरा संसदीय क्षेत्र के लोगों को पटना सहित विभिन्न स्थानों में जाने में सहूलियत होगी और लोगों को जाम से निजात मिलेगी. आरा- सासाराम स्टेट हाईवे फोरलेन के लिए भी कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा.
संसदीय क्षेत्र के सभी बाजारों में चार स्ट्रीट लाइटें दी गयी हैं. हर गांव के लिए सांसद निधि से योजना चल रही है. प्रत्येक गांव में बिजली लगाने का कार्य 23 अप्रैल को पूरा कर लिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री द्वारा 31 दिसंबर, 2018 तक बिजली हर गांव में लगाने की योजना थी.
उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है. राज्य सरकार एजेंसी का कार्य कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए नयी योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसमें सोलर पंप लगाकर किसानों को कृषि कार्य करने में सहूलियत होगी. इसके लिए एक तिहाई राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जायेगी. कार्यक्रम में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, विनय कुमार सिंह, विक्की सिंह आदि शामिल थे., शमशेर बहादुर सिंह, सुदामा सिंह, रवींद्र पांडेय सहित कई दर्जन भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement