पीरो : गत अप्रैल माह में हसनबाजार ओपी क्षेत्र के सुखरौली गांव निवासी पशु व्यवसायी चंद्रभूषण साह का अपहरण कर उनकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरविंद यादव कुख्यात सभा यादव का भाई बताया जाता है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि 3 अप्रैल, 2018 को सुखरौली निवासी पशु व्यवसायी चंद्रभूषण साह को दो लोग किसी काम के सिलसिले में उनके घर से बुलाकर ले गये थे, लेकिन उसके बाद पशु व्यवसायी वापस घर नहीं लौटे.
पशु व्यवसायी के परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर 11 अप्रैल को व्यवसायी की पत्नी मीरा देवी ने अपने पति की अपहरण की आशंका जताते हुए हसनबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस पशु व्यवसायी की खोज में लगी थी, लेकिन प्राथमिकी के करीब दो दिन बाद ही पशु व्यवसायी का शव बक्सर जिले से बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपित की गिरफ्तारी की है.