जाम कर रहे लोगों ने चेताया अगर नहीं मानी गयी मांग तो होगा आंदोलन
Advertisement
संविदाकर्मियों ने किया चक्का जाम
जाम कर रहे लोगों ने चेताया अगर नहीं मानी गयी मांग तो होगा आंदोलन मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा पीरो : साक्षरताकर्मियों की सेवा नियमित करने, बकाया भुगतान करने समेत अन्य मांगों को ले साक्षर भारत मिशन से जुड़े साक्षरताकर्मियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चक्का जाम […]
मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा
पीरो : साक्षरताकर्मियों की सेवा नियमित करने, बकाया भुगतान करने समेत अन्य मांगों को ले साक्षर भारत मिशन से जुड़े साक्षरताकर्मियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चक्का जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रेरक समन्वयक संघ के अध्यक्ष श्रीनाथ साह के नेतृत्व में स्थानीय लोहिया चौक पर सैकड़ों की संख्या में जुटे साक्षरताकर्मियों ने आरा- सासाराम स्टेट हाइवे व पीरो-बिहिया पथ को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. इस दौरान सेवा मुक्त किये गये साक्षरताकर्मियों ने साक्षरता कार्यक्रम को बंद करने के फैसले को तुगलकी और ग्रामीण क्षेत्र को अशिक्षा की ओर धकेलनेवाला बताते हुए कहा कि कार्यक्रम बंद करने से एक ओर तो ग्रामीण क्षेत्र की घरेलू और शिक्षा से वंचित महिलाओं का साक्षर बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर साक्षर भारत मिशन से जुड़े कर्मियों के समक्ष रोजी-रोटी के संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जाम में शामिल कर्मियों ने चेताया कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा. पीरो में सड़क जाम कार्यक्रम में शामिल साक्षरताकर्मियों में छठु साह, सत्यनारायण पांडेय, अजीत मिश्रा, गणपति पांडेय, शिव मंगल सिंह, रामबालक सिंह, ललिता देवी, अनिता देवी, रेणु देवी, आशा देवी, लोकनाथ आदि प्रमुख थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement