आई कार्ड बनाने में हुई धांधली को ले जांच कमेटी बनाने का रखा प्रस्ताव
Advertisement
वसूली गयी राशि को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
आई कार्ड बनाने में हुई धांधली को ले जांच कमेटी बनाने का रखा प्रस्ताव आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के प्रशासनिक भवन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने जमकर हो-हल्ला व हंगामा मचाया. हंगामे के कारण विवि के प्रशासनिक भवन के गलियारों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके कारण कई घंटों तक विवि […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के प्रशासनिक भवन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने जमकर हो-हल्ला व हंगामा मचाया. हंगामे के कारण विवि के प्रशासनिक भवन के गलियारों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके कारण कई घंटों तक विवि का कार्य बाधित रहा. हंगामे का मुख्य कारण कॉलेजों में बनाये जा रहे स्मार्ट कार्ड व अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं से नामांकन को लेकर उनसे कॉलेज प्रशासन द्वारा अवैध रूप से मोटी रकम वसूले जाने का था. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पूर्व
जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि विवि के कई कॉलेजों में छात्रों से नामांकन के तौर पर मोटी रकम की वसूली की जा रही है. जो कि सही नहीं है. उन्होंने कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से आई कार्ड के नाम पर भी वसूली गयी राशि पर बोला. द्विवेदी ने कहा कि कॉलेजों द्वारा नामांकन व आई कार्ड को लेकर लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने कई बार डीएसडब्लू से वार्ता की परंतु उस पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया.
संगठन के जिला सचिव नितेश सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन में जब तक हो-हल्ला व हंगामा नहीं होता है तब तक विवि में लगता है कि क्यों काम ही नहीं होता. उन्होंने इस संबंध में एक जांच कमेटी बनाने की मांग की ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके. मौके पर, जिला महासचिव सुमित कुमार, आईटी सेल के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन, संजीव कुमार, महाराजा विधि महाविद्यालय के उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, कृतिकांत, कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार गौतम, अश्विन कुमार, विकास मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक राय, चैतन्य ओझा व कुबेर कश्यप सहित कई मौजूद थे.
हंगामे को लेकर प्रशासनिक भवन में की गयी बैठक
विवि के प्रशासनिक भवन के सभागार में छात्रों द्वारा किये गये हो-हल्ला व हंगामा को लेकर कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. छात्रों द्वारा जांच कमेटी की मांग को लेकर कुलसचिव ने कहा कि इस पर जांच कमेटी बैठाकर इस मामले की जांच की जायेगी. बैठक में डीन डॉ पारस राय, कुलानुशासक डॉ अनवर इमाम व लोक सूचना पदाधिकारी डॉ शिव परसन सिंह सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement