सड़क पर चल रहे ऑटोस्टैंड से प्रतिदिन मच रही अफरा-तफरी
Advertisement
सड़क पर बना दिया ऑटो स्टैंड आमजन की हो रही फजीहत
सड़क पर चल रहे ऑटोस्टैंड से प्रतिदिन मच रही अफरा-तफरी बिहिया : नगर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजा बाजार चौक से लेकर डाक बंगला चौक तथा नवोदय चौक तक बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से जूझना लोगों की नियति बन गयी है. जाम में फंस जाने से वाहनों की कौन कहे, […]
बिहिया : नगर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजा बाजार चौक से लेकर डाक बंगला चौक तथा नवोदय चौक तक बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से जूझना लोगों की नियति बन गयी है. जाम में फंस जाने से वाहनों की कौन कहे, पैदल चलनेवाले लोगों को भी रेंगते हुए निकलना पड़ता है. इससे महज कुछ मिनटों की दूरी तय करने में घंटों का समय लग जाता है. व्यावसायिक मंडी के नाम से विख्यात बिहिया में बाजार करने आनेवाले ग्रामीण क्षेत्र व स्थानीय लोगों को बाजार में जाम के कारण खासी फजीहत झेलनी पड़ती है. वहीं लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन बिल्कुल बेखबर बना हुआ है.
सड़क पर चल रहे अवैध ऑटोस्टैंड से लग रहा जाम:नगर के बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड स्थित बिहिया स्टेशन की पूर्वी रेल क्राॅसिंग पर रेल ओवरब्रिज निर्माण हो चुका है तथा ओवरब्रिज को चालू भी कर दिया गया है, फिर भी लोगों को जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. नगर में ऑटोस्टैंड का कोई निर्धारित स्थल नहीं होने के कारण ऑटोचालक मेन रोड में ही अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियों के लिए आवाज लगाते रहते हैं, जिससे मेन रोड में हर समय जाम का नजारा दिखाई पड़ता है.
इस जाम में फंसने से पैदल चलनेवाले लोगों का भी चलना दूभर बना रहता है. जाम को लेकर कई बार वाहनचालकों व अन्य लोगों में मारपीट की घटना भी घटित हो चुकी है फिर भी स्थिति ज्यों-कि-त्यों बनी हुई है. वहीं ऑटोचालकों का कहना है कि वे नगर पंचायत को रोजाना वाहन पड़ाव शुल्क देते हैं परंतु वाहन पड़ाव नहीं रहने से उन्हें सड़कों पर अपना वाहन लगाना पड़ता है. इससे अक्सर ही उन्हें प्रशासन का कोपभाजन बनना पड़ता है.
नप कार्यालय की पहल के बाद भी नहीं सुधरे हालात:नगर के मेन रोड में ऑटोचालकों के कारण रोजाना लगनेवाले जाम से निजात दिलाने को लेकर नप कार्यालय बिहिया में ऑटोचालकों के साथ बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में यह तय हुआ था कि ऑटोचालक इंटर कॉलेज के समीप अपने ऑटो खड़ा करेंगे और दो से तीन की संख्या में आरओबी के पूर्वी रोड से बाजार में प्रवेश कर सवारी लेकर पश्चिमी रास्ते से चौरास्ते की ओर निकलेंगे. प्रारंभ में तो सब कुछ ठीक चलता रहा परंतु फिलहाल स्थिति पूर्व की भांति हो चुकी है.
दर्जनों ऑटो वाले बाजार में जमे रहते हैं, जिससे जाम लगता है. यही नहीं कई व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा कर वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग कराने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. उक्त जाम का शिकार विभिन्न अधिकारी समेत स्थानीय पुलिस भी होती है फिर भी प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं, जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं नप मुख्य पार्षद :नगर पंचायत, बिहिया के मुख्य पार्षद दीपक कुमार आलोक ने बताया कि नगर क्षेत्र में वाहन पड़ाव बनाने के लिए स्थल चयन किया जा रहा है. नगर में लगनेवाले जाम से निबटने के लिए योजना बनायी जा रही है, ताकि नगर में आनेवाले तथा स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement