Advertisement
पीरो में पैक्स अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या
तीन साल पहले वर्चस्व की लड़ाई में भाई की भी कर दी गयी थी हत्या आरा/पीरो : पीरो थाने के जैसीडिह गांव में गुरुवार को बसौरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष छोटकुन पांडेय उर्फ नागेश पांडेय की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह सिकरहट्टा थाने के सिकरौल गांव निवासी कामता पांडेय के […]
तीन साल पहले वर्चस्व की लड़ाई में भाई की भी कर दी गयी थी हत्या
आरा/पीरो : पीरो थाने के जैसीडिह गांव में गुरुवार को बसौरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष छोटकुन पांडेय उर्फ नागेश पांडेय की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह सिकरहट्टा थाने के सिकरौल गांव निवासी कामता पांडेय के पुत्र थे. वह गुरुवार को जैसीडीह गांव स्थित एक रिश्तेदारी से कार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में जैसीडीह और मनैनी गांवों के बीच तीन बाइकों पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. इस घटना को लेकर दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच पूर्व से चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में हत्याएं हो रही हैं. इससे पूर्व भी छोटकुन पांडेय के भाई राजेश पांडेय उर्फ बड़कुन पांडेय की 13 दिसंबर, 2016 की फतेहपुर बाजार पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement