आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव में मंगलवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृत युवक उदवंतनगर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन […]
आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव में मंगलवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृत युवक उदवंतनगर गांव निवासी गोपाल प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन उर्फ मझिला बताया जाता है. घटना के बाद मृतक का छोटा भाई ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय अस्पताल ले आया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर में अकेले था. छोटा भाई बगल के रूम में सोया हुआ था. इसी बीच युवक पंखे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना के समय उसके मां- पिता घर से बाहर थे. जब छोटे भाई ने देखा तो वह पंखे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पंखे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. दबी जुबान से कई लोग कई तरह की बातें भी कर रहे हैं. हालांकि प्रेम प्रसंग में भी खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.
पिता पिकअप चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
मृत युवक के पिता गोपाल प्रसाद पिकअप चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं. बेटे की मौत की खबर मिलते ही वह दौड़े- दौड़े घर आये. बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. मां और भाई का रोते- रोते बुरा हाल है.