आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मोहल्ले में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को इलाज के लिए […]
आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मोहल्ले में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग निकले. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मुकेश कुमार गुप्ता बताया जाता है. योग वशिष्ठ नगर मोहल्ला निवासी वशिष्ठ प्रसाद गुप्ता का पुत्र है.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन दबी जुबान से लोग पूर्व के प्रतिशोध में गोली मारने की बात कर रहे हैं हालांकि हालांकि पुलिस मामले में मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है. बताया जा रहा है कि मृत युवक मोहल्ले में हुई कुछ दिन पहले हत्या के मामले में इसका नाम आ रहा था. घटना को उससे भी जोड़कर देखा जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पिता पयहारी कॉलेज में काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. युवक के पेट और सीने में चार गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी
बैंक में दीवार तोड़ घुसे चोर कागजात को किया नष्ट
मंगलवार की सुबह बैंक का ताला खोलकर घुसे मैनेजर तो मिली जानकारी
गड़हनी़ गड़हनी प्रखंड अंतर्गत आरा-सासाराम मार्ग पर स्थित दुलारपुर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार की देर रात बैंक में चोर घुस गये और उसमें रखे कागजात को नष्ट कर दिया. हालांकि बैंक से रुपये निकालने में कामयाब नहीं हो सके, क्योंकि रुपये लॉकर में बंद था. जानकारी के मुताबिक रात में बैंक के पीछे से दीवार तोड़कर स्टांग रूम में चोर प्रवेश कर गये और उसमें रखे रुपये की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन जब रुपये नहीं मिले, तो उसमें रखे कागजात को पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया. निकलने के दौरान स्टोर रूम का ताला तोड़ बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं टूटा तो फिर उसी रास्ते बाहर निकल सभी चोर निकल गये.
मंगलवार की सुबह जब मैनेजर ताला खोल अंदर गये, तो देखा कि रूम में कागज बिखरा पड़ा है. अलमारी गिरी हुई है. यह देखते ही उनके होश उड़ गये. इसके बाद वो भागते हुए लॉकर के पास पहुंचे, तो देखा कि लॉकर बंद है. इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली. इसके बाद इस मामले की सूचना उदवंतनगर थानाप्रभारी व रीजनल मैनेजर एससी पाठक को दी गयी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच की. मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि चोर अंदर घुसे थे, लेकिन लॉकर बंद होने से रुपये नहीं ले जा सके.
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज : मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुट गयी है ताकि रात में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर की हुलिया मिल सके.
पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल चोरों की पहचान कर ली जायेगी.