परिजनों के इन्कार के बाद बगैर पोस्टमार्टम के ही पुलिस ने सौंपा शव
Advertisement
वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
परिजनों के इन्कार के बाद बगैर पोस्टमार्टम के ही पुलिस ने सौंपा शव कोइलवर : घर से टहलने निकले एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर-बबुरा पथ पर बड़ी खलिहान के समीप हादसा हुआ. मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नं […]
कोइलवर : घर से टहलने निकले एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर-बबुरा पथ पर बड़ी खलिहान के समीप हादसा हुआ. मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नं चार निवासी रामाशीष सिंह के 58 वर्षीय पुत्र राम अयोध्या सिंह के रूप में की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार राम अयोध्या सिंह शुक्रवार की अहले सुबह टहलने के लिए बड़ी खलिहान की ओर गये थे. वहां से लौटने समय कोइलवर-बबुरा पथ सरपट दौड़ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच परिजनों ने पोस्टमार्टम का विरोध कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में नहीं लिया.
घर में भतीजे की बरात जाने की हो रही थी तैयारी : इधर घर में रामअयोध्या सिंह की मौत की खबर मिलते ही घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. हो भी क्यों न, जिस घर में शहनाई बज रही थी वहां पल भर में सिर्फ रोने और चिखने-चिल्लाने की आवाज निकल रही थी. साथ ही सभी की आंखें आंसुओं से नम थीं. इसी बीच राम अयोध्या सिंह की मौत की खबर पहुंच गयी और मातम पसर गया. राम अयोध्या सिंह के छोटे भाई शैलेंद्र सिंह के पुत्र की बरात शुक्रवार को ही निकलने वाली थी. तभी अनहोनी की खबर आयी कि दूल्हे के बड़े पापा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
घर के जिस सदस्य ने इस बात को सुना सभी सड़क की ओर दौड़ पड़े. घर में रोने की आवाज से खुशी का माहौल गमगीन हो गया. चारों ओर कोहराम मच गया और जिस घर से कुछ ही देर में बरात की विदाई होनी थी. उस घर से अरथी निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement