आरा : भोजपुरवासियों के लिए इस साल का सबसे ज्यादा गर्म दिन सोमवार रहा. जिले का तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. इसके कारण गर्मी लोग बेहाल रहे. इस समय जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर एक और पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्रबना हुआ है. इस प्रणाली से केंद्रीय उत्तर प्रदेश तक एक टर्फ रेखा देखी जा सकती है. इसके कारण आने वाले दिनों में मौसम का रुख फिर बदलेगा.
अप्रैल में औसत से अधिक हो चुकी है बारिश : मौसम की जानकारी देनेवाली संस्थाओं की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल माह में औसत से अधिक गर्मी और बारिश हो चुकी है. मई में 16 से 18 दिन ऐसे होंगे, जिसमें अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की उम्मीद है. मई में बारिश का औसत आंकड़ा 35 मिलीमीटर का है. आकाश में बन रही गतिविधियों के मुताबिक यह आंकड़ा दो गुनी होने की संभावना है, क्योंकि लगातार पश्चिमी विक्षोभ उठ रहा है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है.
डायरिया व कालाजार का बढ़ेगा प्रकोप : आनेवाले दिनों में मौसम तेजी से बदलेगा. इसके कारण डायरिया व कालाजार जैसे आक्रांत बीमारियों के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि लगातार गर्मी पढ़ने से बीमारियों का उतना खतरा नहीं रहता है, जितना की बरसात के बाद अचानक गर्मी बढ़ने से बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है.