बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में प्रत्येक माह सफाई मद में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद आमलोगों को राहत नहीं मिलता नहीं दिख रही है, जिससे नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. नगर के वार्ड नंबर एक स्थित शनिचरा बाबा के पास वाली गली में गुरुवार की सुबह नाली का पानी सड़क पर आने के कारण मुहल्लेवासियों का आवागमन मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा नाली के पानी के कारण आवागमन बाधित होने की सूचना नप कार्यालय को दिये जाने के बाद भी पूरे दिन सफाई नहीं हो पायी, जिससे लोगों को नालियों के पानी से गुजरने के लिए विवश होना पड़ा.
सड़क पर बह रहा नाली का पानी, लोग परेशान
बिहिया : नगर पंचायत बिहिया में प्रत्येक माह सफाई मद में लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद आमलोगों को राहत नहीं मिलता नहीं दिख रही है, जिससे नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है. नगर के वार्ड नंबर एक स्थित शनिचरा बाबा के पास वाली गली में गुरुवार की सुबह नाली का पानी सड़क पर […]
सफाई मद में प्रतिमाह होते हैं छह लाख रुपये खर्च: नगर पंचायत बिहिया के 14 वार्डों की सफाई के लिए प्रतिमाह लगभग छह लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. नगर की नालियों की सफाई व कूड़े के उठाव का कार्य एक एनजीओ के माध्यम से कराया जाता है. परंतु संबंधित एनजीओ के सही तरीके से कार्य नहीं करने व नप कार्यालय की मॉनीटरिंग के अभाव में लोगों को रोजाना परेशानियां झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली सफाई के लिए कई बार कार्यपालक पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी फिर भी अब तक सफाई नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement