आरा : भोजपुर जिले की दावां पंचायत पूरे सूबे में हाईटेक सुविधाओं से लैस पहली पंचायत है. यहां पर सीसीटीवी व विजुअल सिस्टम से लैस सूबे का पहला हाईटेक पंचायत भवन खुला है, जहां से एक छत के नीचे बिहार सरकार की सरकारी कार्य योजनाओं की जानकारी मिल जाती है. इस भवन की खासियत यह है कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यहां की मुखिया सीएम से लेकर डीएम तक से संवाद करती हैं. पूरी तरीके से हाईटेक इस भवन में मुखिया, सरपंच, राजस्व कर्मी व पंचायत सचिव के साथ-साथ समय-समय पर बीडीओ व सीओ बैठक कर विकास कार्यों को पूरा करते हैं. इसी वर्ष सात जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंचायत में आये थे.
Advertisement
दावां में है राज्य का पहला हाईटेक पंचायत भवन
आरा : भोजपुर जिले की दावां पंचायत पूरे सूबे में हाईटेक सुविधाओं से लैस पहली पंचायत है. यहां पर सीसीटीवी व विजुअल सिस्टम से लैस सूबे का पहला हाईटेक पंचायत भवन खुला है, जहां से एक छत के नीचे बिहार सरकार की सरकारी कार्य योजनाओं की जानकारी मिल जाती है. इस भवन की खासियत यह […]
दावां में है…
उनके आगमन के साथ ही यह पंचायत विकास के रथ पर सवार हुआ था और बुनियादी सुविधाओं से पिछड़ी इस पंचायत में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.
अॉक्सफोर्ड व विश्व बैंक की आ चुकी हैं टीमें
दावां पंचायत की विकास की गूंज बिहार व देश की सीमा को पार करते हुए अॉक्सफोर्ड व विश्व बैंक तक पहुंच चुकी है. इसके विकास को देखने के लिए गत दिनों ही अॉक्सफोर्ड व विश्व बैंक की तीन सदस्यीय टीमें दावां पंचायत पहुंची थीं. पंचायत भवन की हाईटेक व्यवस्था को देखकर टीम हैरान रह गयी थी.
पहले गांव में नहीं आता था कोई, अब दूर से आते हैं लोग
इस पंचायत में गंदगी व गरीबी की वजह से जून, 2016 तक कोई देखने नहीं आता था, लेकिन अब यहां के विकास को देखने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं और बिहार सरकार के विकास के रथ पर सवार इस पंचायत को देखकर आश्चर्य करते हैं. पंचायत की मुखिया सुसुमलता व मंजी चौधरी बताते हैं कि इस गांव में सड़क किनारे शौच कर दिये जाने से बीमारियां फैलती थीं, लेकिन आज सभी घरों में शौचालय बन चुके हैं. कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर महादलित रहते हैं. उनलोगों को मिल रही सुविधाएं व सफाई को देखकर सभी लोग सराहना करते हैं. नल का जल योजना के तहत सभी घरों में शुद्ध पानी मिल रहा है. बिजली की सुविधा है.
साउंड व विजुअल सिस्टम से मिलती है जानकारी
दावां के पंचायत भवन साउंड व विजुअल सिस्टम लगाया गया है. मुखिया बताती है कि भवन के बाहर साउंड सिस्टम से लोगों को बोलकर उनके आवेदन की पूरी जानकारी दी जाती है. इसी के साथ बाहर बड़े आकार में लगे डिस्प्ले बोर्ड से सभी को लिखित जानकारी भी मिलती रहती है. इस सुविधा से सबसे ज्यादा नेत्रहीन व मूक बधिर आवेदकों को फायदा मिल रहा है. पंचायत सरकार भवन में वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, बायोमीटरिक सिस्टम, साउंड सिस्टम लगाया गया है.
मुखिया अपने चैंबर से ही डीएम से लेकर सीएम से करती हैं बात
ऑक्सफोर्ड व िवश्व बैंक की टीमें आ चुकी हैं यहां िवकास देखने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement