आरा : सहार थाना क्षेत्र के पेउर गांव के समीप दो दिन पहले आंधी में ऑटो पलटने की घटना में जख्मी हुए एक वृद्ध की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. बुधवार को ऑटो पलटने की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी. घटना में वृद्ध व बच्चों समेत पांच लोग घायल हुए थे, जिसमें से शुक्रवार को वृद्ध की मौत हो गयी.
वृद्ध का इलाज अस्पताल में चल रहा था. मृतक सहार थाना क्षेत्र के वंशीडिहरी गांव निवासी 70 वर्षीय सकलदीप साह बताया जाता है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ऑटो में सवार होकर एक ही परिवार के छह लोग सहार से अपने गांव जा रहे थे. इसी क्रम में सहार और पेउर के बीच तेज आंधी आने के कारण ऑटो 15 फीट गड्ढे में पलट गया, जिसमें एक महिला वंशीडिहरी गांव निवासी शत्रुघ्न राय की पत्नी उषा देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
वहीं इस घटना में सकलदीप साह, रूबी देवी, साक्षी कुमारी, मयंक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये थे. गंभीर रूप से जख्मी सकलदीप साह का इलाज अस्पताल में चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोने-बिलखने लगे. मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.