आरा/जगदीशपुर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी पुल के समीप लाठी- डंडे से पीटकर हत्या कर बोरे में बंद शव को पुलिस ने बरामद किया. 32 वर्षीय शव की पहचान नहीं हुई है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या लाठी- डंडे से पीटकर की गयी है. उसके बाद उसके शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर असनी पुल के समीप फेंक दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार कयास लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम कहीं और दिया गया है और शव को लाकर असनी पुल के समीप फेंक दिया गया. मृतक के शरीर से बीडी व माचिस मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि शव मजदूर, ड्राइवर या खलासी का हो सकता है. पुलिस ने शव को आस- पास के लोगों से पहचान करायी लेकिन पहचान नहीं हो पायी.
शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. इस संबंध में जगदीशपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के जेब से बीड़ी माचिस पाया गया है जिससे प्रतीत होता है कि हत्या कर फेंके गये युवक मजदूर, ड्राइवर या खलासी हो सकता है. जगदीशपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है़ पोस्टमार्टम के बाद शव के पहचान के लिए 72 घंटे तक आरा सदर अस्पताल में रखा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस लगी हुई है.