भोजपुर जिले में ढाई हजार लोगों के दामन पर लग गया है दाग, जल्द होगी चार्जशीट
Advertisement
अब तक ढाई हजार लोगों की हुई गिरफ्तारी
भोजपुर जिले में ढाई हजार लोगों के दामन पर लग गया है दाग, जल्द होगी चार्जशीट 35 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त कर चुकी है भोजपुर पुलिस आरा : राज्य सरकार के आदेश पर अब तक शराब के मामले में पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने के प्रयास में भोजपुर […]
35 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त कर चुकी है भोजपुर पुलिस
आरा : राज्य सरकार के आदेश पर अब तक शराब के मामले में पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने के प्रयास में भोजपुर पुलिस जुट गयी है. इसको लेकर जल्द- से- जल्द आरोप पत्र समर्पित करने की तैयारी चल रही है. भोजपुर जिले में शराब के मामले में ढाई हजार से ऊपर लोगों के दामन पर दाग लग गया है. पुलिस कार्रवाई करते हुए कई तस्करों व शराब पीनेवालों को जेल भी भेज चुकी है. साथ ही छापेमारी कर 35 हजार लीटर से अधिक शराब की बरामद कर चुकी है. जल्द- से- जल्द कार्रवाई करने के लिए पुलिस आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर चार्जशीट समर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि 1 जुलाई, 2016 को राज्य सरकार द्वारा सूबे में शराबबंदी कानून लागू की गयी थी. इसके बावजूद जिले में शराब बिक्री व पीने पर रोक लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
भोजपुर जिले में आंकड़ों पर अगर गौर करे तो इस मामले में ढाई हजार लोगों की गिरफ्तारी हुई है और साढ़े तीन हजार से अधिक लीटर देशी व विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों से पुलिस ने शराब जब्त किया है.
दो दिन पहले राज्य सरकार द्वारा इस मामले में जल्द- से- जल्द चार्जशीट कर आरोपितों के बीच आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है.
शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की जब्त होगी संपत्ति
शराब के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपितों की संपत्ति जब्त की जायेगी. इसको लेकर जिला वार सूची तैयार की जा रही है. बहुत जल्द यह सूची मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. आदेश के बाद संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू की जायेगी. भोजपुर जिले में कई शराब तस्कर अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है.
अनुमंडल और थानावार होगी समीक्षा
अपराध पर अंकुश व शराब के मामले में राज्य सरकार की नयी नीति के अनुसार अब जिले के एसपी अनुमंडलवार व थानावार मामले की समीक्षा करेंगे और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे. लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement