आरा : पवना थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव में पांच दिन पूर्व एक पांचवीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करनेवाले आरोपित ने मंगलवार को बढ़ती पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में रिमांड होम भेज दिया गया. पकड़ा गया आरोपित उसी गांव का रहनेवाला है और गांव के ही स्कूल में पढ़नेवाला छात्र है. बता दें कि 23 फरवरी को मनियक्ष गांव में पांचवीं क्लास की एक छात्रा स्कूल से पढ़कर अपने घर लौट रही थी.
इसी बीच आरोपी ने उसे खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में छात्रा के चिल्लाने के बाद आरोपित भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पवना थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. जहां छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में पीड़ित छात्रा के बयान पर गांव के ही आरोपित छात्र के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आरोपित को रिेमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.