27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई

होली में हुड़दंग पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, शराब को ले होगी सघन छापेमारी उत्पाद एवं पुलिस विभाग को सक्रिय रहने व कठोर कार्रवाई करने का निर्देश आरा : रंगों का त्योहार होली प्रेम, भाईचारा, शांति एवं सद्भाव का पर्व है. इसलिए लोग हंसी-खुशी एवं शांति-सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाएं. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़नेवाले, […]

होली में हुड़दंग पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, शराब को ले होगी सघन छापेमारी

उत्पाद एवं पुलिस विभाग को सक्रिय रहने व कठोर कार्रवाई करने का निर्देश
आरा : रंगों का त्योहार होली प्रेम, भाईचारा, शांति एवं सद्भाव का पर्व है. इसलिए लोग हंसी-खुशी एवं शांति-सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाएं. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़नेवाले, सामाजिक विद्वेष एवं सामाजिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें. ये बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कृषि भवन में जिला शांति समिति की बैठक में कहीं.
जिलाधिकारी ने शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्पाद एवं पुलिस विभाग को सक्रिय रहने तथा त्वरित रूप से कठोर कार्रवाई करने, छापेमारी करने तथा होली में हुड़दंग करनेवाले लोगों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि होली के मौके पर हर हाल में कानून व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था कायम रहेगी. इसके लिए संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर पुलिस बल को सघन निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
शहर के महत्वपूर्ण मस्जिदों के आस-पास पुलिस की सक्रियता एवं निगरानी बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि हिंदू एवं मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग शांति-सद्भाव के वातावरण में अपने-अपने कार्यक्रम का आयोजन कर सकें. होली के अवसर पर भारी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिलाधिकारी ने होली के अवसर पर शहर में विशेष अभियान के तहत मिशन मोड में सफाई कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण तथा विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
जाम पर भी किया गया विचार
शहर में जाम की समस्या पर भी विचार किया गया. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को ट्रैफिक प्लान के लिए नजरी नक्शा बनाने, रूटलाइन पर अवस्थित स्कूलों को चिह्नित करने, वाहन के प्रवेश एवं निकासी प्वाइंट को चिह्नित करने तथा ट्रॉली की विस्तृत विवरणी प्रस्तुत करने को कहा. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ सदर एवं सीओ सदर की एक कमेटी का गठन किया गया. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को वाहनों की जांच करने, जांचोपरांत पायी गयी गड़बड़ी संबंधी रिपोर्ट प्रतिदिन देने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें