आज होगा विवि छात्र संघ चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन
Advertisement
विवि छात्र संघ चुनाव की मतदाता सूची प्रकाशित
आज होगा विवि छात्र संघ चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को विवि में चुनाव का बिगुल बजा दिया गया. दूसरे चरण का यह चुनाव कुल पांच पदों पर होगा. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार को विवि में चुनाव का बिगुल बजा दिया गया. दूसरे चरण का यह चुनाव कुल पांच पदों पर होगा. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के पद पर दूसरे चरण का चुनाव किया जायेगा. इस चुनाव में एक व्यक्ति एक पद का ही उम्मीदवार होगा तथा एक व्यक्ति एक ही उम्मीदवार का प्रस्तावक व समर्थन होगा. इस विवि छात्र संघ चुनाव के लिए नामिनेशन फार्म फॉर स्टुडेंट यूनिवर्सिटी यूनियन इलेक्शन 2017-18 के लिए आवदेन फार्म को विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
इस चुनाव में इन पदों के लिए महाविद्यालय व विभिन्न संकायों से चुने हुये कौंसिल मेंबर इसमें हिस्सा लेंगे. जिसके लिए गुरुवार को विवि छात्र संघ चुनाव के दूसरे चरण के लिए निर्वाचक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया.इस सूची का प्रकाशन विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. इसके बाद विभिन्न छात्र संगठन दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुट गये. कई संगठनों द्वारा विभिन्न प्रत्याशियों जो कि निर्दलीय से जीते हुये है उन निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने की भी कोशिश में जुटे दिखे. ताकि इस दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव में अपने संगठनों को ज्यादा मत दिला सके. इसके लिए संगठनों द्वारा गुणा-भागा कर समीकरण बैठाने के लिए भी काम शुरु कर दिया गया. जिसका प्रमाण विवि कैम्पस में कई संगठनों द्वारा प्रत्याशियों को कैसे लुभाया जायें इसके लिए विचार-विमर्श करते हुये पाया गया.
आज होंगे नामांकन पत्र जमा
वीर कुंवर सिंह विवि में छात्र संघ चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार किया जायेगा. यह नामांकन विवि के भोजपुरी भवन में बने छात्र संघ चुनाव कार्यालय में किया जायेगा. यह नामांकन सुबह 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक किया जायेगा. छात्र संघ चुनाव के नामांकन की यह प्रक्रिया छात्र संघ चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. पारस राय के समक्ष होगा. इसके लिये एक कमेटी बनायी गयी है. जिसमें विवि के कुलानुशासक डॉ. अनवर इमाम, डॉ. केके सिंह, प्रो. आरएस अचारी, डॉ. सत्यनारायण सिंह, डॉ. गुलाब फलहारी व डॉ. बीएन राय है.
काउंसिल मेंबर ही करेंगे मतदान
इस चुनाव में कुल 105 कौसिंल मेंबर मतदान करेंगे. जिसमें विवि के पांचों संकायों से जीते हुये प्रत्येक प्रत्शाशी इस चुनाव में मतदान करेंगे. जैन कॉलेज से नौ प्रत्याशी, महाराजा कॉलेज से दस प्रत्याशी, एसबी कॉलेज से आठ प्रत्याशी, महिला कॉलेज से पांच प्रत्याशी, जगजीवन कॉलेज से चार प्रत्याशी, रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम से दो प्रत्याशी, एएस कॉलेज विक्रमगंज से सात प्रत्याशी, एमभी कॉलेज बक्सर से आठ प्रत्याशी, डीके कॉलेज डुमराव से सात प्रत्याशी, शंकर कॉलेज, आरा से पांच प्रत्याशी, जवाहर लाल नेहरु कॉलेज, डेहरी-ऑन-सोन से चार प्रत्याशी, एसपी जैन कॉलेज, सासाराम से सात प्रत्याशी, जीबी कॉलेज, रामगढ़ से पांच प्रत्याशी,
महिला कॉलेज, डालमियानगर से तीन प्रत्याशी, महाराजा लॉ कॉलेज एक प्रत्याशी, एसएन कॉलेज शहमल खैरा देव से चार प्रत्याशी, शेशशाह कॉलेज, सासाराम से पांच प्रत्याशी व एसभीपी कॉलेज, भभुआं से छह प्रत्याशी इस विवि छात्र संघ चुनाव के मैदान में अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
नामांकन पत्र का प्रारुप वेबसाइट पर अपलोड
दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव के लिए विवि द्वारा स्वीकृत प्रारुप को विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. यह फार्म नोमिनेशन फार्म फॉर स्टुडेंट यूनिवर्सिटी यूनियन इलेक्शन 2017-18 के नाम से विवि के वेबसाइट पर मौजूद है. जिन भी प्रत्याशियों को इस प्रारुप की आवश्यकता है वे विवि के वेबसाइट पर जाकर इस आवेदन का डाउनलोड कर सकते है. यही नहीं इस प्रारुप को विवि के चुनाव कार्यालय से भी लिया जा सकता है.
इन कागजों की होगी जरूरत
दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव के लिए विवि द्वारा स्वीकृत प्रारुप का भरा हुआ नामांकन पत्र, चुनाव अधिकारी द्वारा निर्गत निर्वाचन प्रमाण पत्र की मूलप्रति व स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति को भी लाना होगा. महाविद्यालय या संकाय द्वारा निर्गत परिचय पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र अथवा सरकार द्वारा निर्गत मानव परिचय पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा. दूसरे चरण के विवि छात्र संघ चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में नामित एक सदस्य प्रस्तावक तथा एक सदस्य समर्थक के रुप में उपरोक्त बताये गये सभी प्रमाण पत्रों के साथ आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement