आरा : अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपितों के विरुद्ध फरारी घोषित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर आरोपितों के विरुद्ध इनाम घोषित करने के लिए मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. रिपोर्ट आते ही प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. बतादे कि योगेंद्र ततवा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी ब्रजेश राय तथा रितेश राय नामजद आरोपी है. 20 दिन पहले अखबार विक्रेता योगेंद्र ततवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
घटना उस वक्त घटी थी जब अखबार विक्रेता अखबार लेकर कारनामेपुर बाजार पर बेचने जा रहा था, तभी कारनामेपुर व रमदतहीं के बीच खैनिया बाबा के समीप हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपित आराम से भाग निकले थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कारनामेपुर ओपी का घेराव कर पत्थरबाजी किया था. साथ ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस के तीन गाड़ियों को फूंक दिया था. इस दौरान पब्लिक व पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी,
जिसमें दर्जन भर पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. बाद में पर्याप्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था. इसको लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया था. साथ ही मृतक की पत्नी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो लोगों ने कोर्ट में सरेंडर किया था.