19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद मुजाहिद खान के जनाजे में उमड़ा हुजूम

पीरो : श्रीनगर के करन नगर में सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार को हुए हमले के दौरान शहीद हुए भोजपुर के पीरो के जवान मो मोजाहिद खान के पार्थिव शरीर को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जब तक ‘सूरज चांद रहेगा, मुजाहिद तेरा नाम रहेगा’, ‘वीर […]

पीरो : श्रीनगर के करन नगर में सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार को हुए हमले के दौरान शहीद हुए भोजपुर के पीरो के जवान मो मोजाहिद खान के पार्थिव शरीर को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा. जब तक ‘सूरज चांद रहेगा, मुजाहिद तेरा नाम रहेगा’, ‘वीर मोजाहिद अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद’, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे हर ओर फिजा में गुंजते रहे. शहीद के सम्मान में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. पूरा शहर तिरंगा से पट गया था. दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा और जनाजे में शामिल हुए.

तिरंगे से पट गया था पीरो बाजार .पूरे पीरो शहर को तिरंगा झंडे से पाट दिया गया था. शहर के बच्चे,बूढ़े व जवान हर किसी के जुबान पर बस शहीद मोजाहिद खान की ही चर्चा थी. मोजाहिद के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उसके दो भाई मो इम्तेयाज और अकलाख मंगलवार को ही पीरो पहुंच गये थे, लेकिन तीसरा भाई आफताब नहीं आ सका था. बुधवार को पूरे सम्मान के साथ शहीद मोजाहिद का शव पीरो लाया गया और अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हुई, शव को जनाजे की नमाज के लिए पीरो के पड़ाव मैदान में लाया गया तभी भाई आफताब बदहवास दौड़ते हुए पहुंचे और फफक कर रो पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें