31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह पहले जेल से छूटा था बासुदेव

दशरथ गिरि की हत्या के मामले में बासुदेव सहित 17 लोग थे नामजद घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मार दी गोली आरा : हत्या के मामले में तीन माह पहले जेल से छूट कर आया था वृद्ध बासुदेव गिरि. वर्ष 2016 में गांव के ही दशरथ गिरि की हत्या हुई थी,उस मामले में बासुदेव गिरि […]

दशरथ गिरि की हत्या के मामले में बासुदेव सहित 17 लोग थे नामजद

घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मार दी गोली
आरा : हत्या के मामले में तीन माह पहले जेल से छूट कर आया था वृद्ध बासुदेव गिरि. वर्ष 2016 में गांव के ही दशरथ गिरि की हत्या हुई थी,उस मामले में बासुदेव गिरि सहित 17 लोग नामजद थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. जेल से छूटकर आने के बाद से ही आरोपितों की नजर उन पर थी. मंगलवार को खेत घूमने बधार गये हुए थे. लौटने के क्रम में घात लगाये लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में मृतका की पतोहू गीता देवी द्वारा उदवंतनगर थाने में बाबा गिरि उर्फ श्रीभगवान गिरि, किशोर गिरि, लक्ष्मण गिरी, सुनैना देवी तथा गुड्डी देवी को नामजद किया गया है, जिसमें पुलिस ने सुनैना देवी व गुड्डू देवी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
लड़की भगाने के मामले में उपजा था विवाद
दो साल पहले जैतपुर मठिया गांव से एक लड़की भाग गयी थी. लड़की पक्ष का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों का लड़की भगाने में हाथ है. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ था. इस मामले में जैतपुर मठिया गांव निवासी दशरथ गिरी की हत्या हुई थी. हत्या के मामले में बासुदेव गिरी जेल भी गये थे. बाद में पुलिसिया अनुसंधान में लड़की स्वेच्छा से भागने की बात स्वीकार की थी और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी किया था. समस्तीपुर का रहने वाला आरोपित धनकटनी के समय जैतपुर मठिया गांव में आया हुआ था. वहीं लड़‍की को लेकर भाग गया था. उसी समय से प्रतिशोध की आग दोनों के सीने में धधक रही थी. आखिरकार मंगलवार को बासुदेव गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें