21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में भैंस चराने के विवाद में चली गोली से गयी रिटायर्ड आर्मी मैन की जान

आरा : खेत में भैस चराने के मामूली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने रिटायर्ड आर्मी मैन की लाठी-डंडों से पीटकर जान ले ली. पति को पिटते हुए देख पत्नी बचाने गयी तो उसे भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पत्नी केसा देवी का हाथ टूट गया है. वह सदर […]

आरा : खेत में भैस चराने के मामूली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने रिटायर्ड आर्मी मैन की लाठी-डंडों से पीटकर जान ले ली. पति को पिटते हुए देख पत्नी बचाने गयी तो उसे भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पत्नी केसा देवी का हाथ टूट गया है. वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. परिजन पति की मौत की खबर उससे छुपाकर रखे हुए हैं.

उसे जानकारी नहीं है कि उसके पति की मौत हो गयी है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ मंगलवार की सुबह रिटायर्ड आर्मी मैन राधा कृष्ण सिंह का विवाद हुआ. बाद में बात इतनी बढ़ गयी की आरोपितों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर चढ़ गये और पीट-पीट कर मार डाला.

इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में आयर थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा.अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रिटायर्ड आर्मी मैन की मौत के बाद घर में मचा कोहराम
रिटायर्ड आर्मी मैन राधा कृष्ण के दो पुत्र हरेंद्र सिंह और धनबाबू सिंह हैं. पिता की मौत के बाद दोनों लड़कों की हालत खराब हो गयी है. एक तरफ इस घटना में पिता की मौत हो गयी तो दूसरी तरफ उसकी मां जीवन और मौत से जूझ रही है. दोनों बेटों का रोते-रोते बुरा हाल है. आसपास के लोग दोनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें