आरा : खेत में भैस चराने के मामूली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने रिटायर्ड आर्मी मैन की लाठी-डंडों से पीटकर जान ले ली. पति को पिटते हुए देख पत्नी बचाने गयी तो उसे भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. पत्नी केसा देवी का हाथ टूट गया है. वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. परिजन पति की मौत की खबर उससे छुपाकर रखे हुए हैं.
उसे जानकारी नहीं है कि उसके पति की मौत हो गयी है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ मंगलवार की सुबह रिटायर्ड आर्मी मैन राधा कृष्ण सिंह का विवाद हुआ. बाद में बात इतनी बढ़ गयी की आरोपितों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर चढ़ गये और पीट-पीट कर मार डाला.
इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में आयर थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा.अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.