22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा ओपी

आक्रोश. कारनामेपुर ओपी में पहले लगे थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे और इसके बाद टूटा कहर आरा/शाहपुर : करनामेपुर ओपी लगभग सात घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा. थाना परिसर में घुस कर उपद्रवी लोगों ने जमकर मनमानी की. थानाप्रभारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर खड़े हो गये. लोग सड़क जामकर नारेबाजी कर […]

आक्रोश. कारनामेपुर ओपी में पहले लगे थानाध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे और इसके बाद टूटा कहर

आरा/शाहपुर : करनामेपुर ओपी लगभग सात घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा. थाना परिसर में घुस कर उपद्रवी लोगों ने जमकर मनमानी की. थानाप्रभारी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर खड़े हो गये. लोग सड़क जामकर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस द्वारा थाना परिसर के गेट को बंद कर दिया गया. कुछ देर बाद जब लोगों की संख्या बढ़ी, तो उपद्रवियों का मनोबल भी बढ़ गया. देखते- देखते सैकड़ों की संख्या में लोग चहारदीवारी फांद कर थाना परिसर में घुस गये. पुलिसवालों ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव शुरू कर दिया गया.
इसके बाद ओपी की जीप को आग के हवाले कर दिया गया. चारों तरफ उपद्रवी घूम- घूम कर तांडव मचा रहे थे. इस दौरान पुलिस पूरी तरह से असहाय दिख रही थी. लोगों के उपद्रव की वजह से करनामेपुर ओपी में भी दुकानें बंद होने लगी थीं. लोगों में दहशत व्याप्त था.
पुलिस को नहीं था अंदाजा कि ऐसा भी हो सकता है
जब लोगों का हुजूम थाने के पास इकट्ठा हुआ तो पुलिस को भी यह अंदाजा नहीं था कि उपद्रवी इस तरह की घटना को अंजाम देंगे. पुलिस हलके ढंग से लोगों के विरोध को ले रही थी लेकिन परिणाम उलटा हो गया. लोगों का आक्रोश भड़का तो पुलिसवालों की भी हालत खराब हो गयी. उपद्रव कर रहे लोगों ने अपनी जमकर मनमानी शुरू कर दी और कुछ ही देर में करनामेपुर ओपी थाना जर्जर भवन में तब्दील हो गया. उपद्रवी पुलिस को खोजते रहे. पुलिस डर के मारे जान बचाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें