आरा/बड़हरा : आरा- छपरा मुख्य मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के ज्वाला पांडेय के पीपल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. सड़क पर तड़प-तड़प कर युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना में बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर विंदगावा निवासी पुनेश्वर राय के 22 वर्षीय पुत्र बिनेश कुमार राय के रूप में की गयी.
वहीं दूसरा साथी इसी गांव का भुअर राय बताया जाता है, जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों युवक बाइक से बबुरा गैस का सिलिंडर लेने आये हुए थे. लौटने के क्रम में हादसे के शिकार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रकचालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली. ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर आ गये और आरा- छपरा मुख्य मार्ग को बबुरा गांव के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं,
जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में घटना की सूचना मिलते ही छपरा सदर प्रखंड के सीओ व बीडीओ भी मौके पर पहुंच गये इधर सूचना पाकर भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी मौके पर पहुंच गये और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने लगे.