मुफस्सिल थाने के चंदा गांव का मामला, परिवारवालों के खिलाफ शिकायत
Advertisement
बेटे ने नहीं दिये रुपये तो पत्नी को परिवारवालों ने मारा भाला
मुफस्सिल थाने के चंदा गांव का मामला, परिवारवालों के खिलाफ शिकायत गंभीर रूप से जख्मी महिला का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज आरा : मुफस्सिल थाने के चंदा गांव में विदेश में रह रहे बेटे ने जब परिवार वालों को रुपये नहीं दिये, तो उसकी पत्नी को ही लोगों ने लाठी-डंडे व भाला […]
गंभीर रूप से जख्मी महिला का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा : मुफस्सिल थाने के चंदा गांव में विदेश में रह रहे बेटे ने जब परिवार वालों को रुपये नहीं दिये, तो उसकी पत्नी को ही लोगों ने लाठी-डंडे व भाला से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
महिला ने अपने परिवारवालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाने के चंदा गांव का रहनेवाला मंजीत चौधरी विदेश में रहकर नौकरी करता है, लेकिन अपने परिवारवालों को रुपये नहीं दे रहा था. इधर, उसकी पति बेबी देवी अलग हो गयी. यही बात परिवारवालों को नागवार गुजर रही थी. इसको लेकर आये दिन मारपीट होती रहती थी. इसी बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर उसके ससुर-सास व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कहासुनी हुई. मामला इतना बिगड़ गया कि परिवारवालों ने बेबी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
ग्रामीणों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज कराया जा रहा है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि महिला के लिखित बयान लिया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मां की हालत देखकर रोता दोनों बेटा : परिवार वालों के जानलेवा हमले में बची बेबी के दोनों बेटे सदर अस्पताल में मां की हालत देखकर रो रहे थे. वो मां से लिपटकर रोते रहे. वहां मौजूद लोगों का यह दृश्य देखकर कलेजा फटा जा रहा था. हालांकि महिला कुछ बोल नहीं पा रही थी.
एक साल पहले ही विदेश गया मंजीत : मंजीत चौधरी बेहतर भविष्य की तमन्ना को लेकर विदेश में नौकरी करने के लिए गया था. इसके बाद से उसकी पत्नी परिवार वालों से अलग रह रही थी. वह अपने पत्नी के पास ही रुपये भेज रहा था. यह बात परिवारवालों को नागवार गुजर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement