सहार : सहार थाने के छोटकी करवासीन गांव में गुरुवार की सुबह मिक्सी से मसाला पीस रही महिला की करेंट से मौत हो गयी. मृतका करवासीन निवासी गजेंद्र राय की 23 वर्षीया पत्नी रेणु देवी बतायी जा रही है. करेंट लगने के बाद परिजन महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मृतका के परिजनों के अनुसार, सुबह पांच बजे महिला खाना बनाने के लिए मिक्सी में मसाला पीस रही थी. इसी क्रम में बिजली के बोर्ड से प्लग निकालने के दौरान वह करेंट की चपेट में आ गयी. हादसे के बाद परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उठाकर अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद जहां गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है,
वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मायकेवाले मृतका के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इधर, सीओ संजीव कुमार राय ने कहा कि बिजली विभाग में शिकायत करने पर पीड़ित परिवार को सरकारी राहत मिल सकती है.