रंजिश . दो पक्षों में चली आ रही है दुश्मनी
Advertisement
गौसगंज में गरजीं बंदूकें, लोगों में दहशत
रंजिश . दो पक्षों में चली आ रही है दुश्मनी दोनों पक्षों ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार आरा : नगर थाना क्षेत्र का गौसगंज इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बंदूकें गरजीं. इस […]
दोनों पक्षों ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार
आरा : नगर थाना क्षेत्र का गौसगंज इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बंदूकें गरजीं. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से 8 से 10 राउंड फायरिंग की गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. फायरिंग की घटना से मुहल्ले के लोग घर में दुबक गये.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपितों में एक पक्ष से गौसगंज निवासी ऋषि राज उर्फ गोलू सिंह तथा दूसरे पक्ष के मंतेश्वर सिंह उर्फ टूना सिंह बताये जाते हैं. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है.
गुरुवार की देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. हल्की नोकझोंक हुई बाद में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि घटना का कारण पूर्व का विवाद है. दोनों पक्षों की ओर से एक-एक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement