31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में उचक्के ने महिला से रुपये व मोबाइल छीने

फतुहा-बक्सर पैसेंजर ट्रेन में सिकरिया हॉल्ट पर हुई घटना बच्चे का इलाज कराकर आरा से डुमरांव जा रही थी महिला चलती ट्रेन से उचक्का हुआ फरार घटना के बाद नहीं पहुंची एस्कॉर्ट पार्टी आरा : फतुहा से बक्सर जा रही 63261 अप पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात एक महिला की 13 हजार रुपये व […]

फतुहा-बक्सर पैसेंजर ट्रेन में सिकरिया हॉल्ट पर हुई घटना

बच्चे का इलाज कराकर आरा से डुमरांव जा रही थी महिला
चलती ट्रेन से उचक्का हुआ फरार
घटना के बाद नहीं पहुंची एस्कॉर्ट पार्टी
आरा : फतुहा से बक्सर जा रही 63261 अप पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात एक महिला की 13 हजार रुपये व मोबाइल लेकर उचक्का फरार हो गया. पीड़ित महिला सुधा देवी आरा से बच्चे का इलाज कराकर डुमरांव जा रही थी. इसी बीच बनाही व रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सिकरिया हॉल्ट पर उचक्के ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
रुपये पाने के लिए महिला ट्रेन में रोती-बिलखती रही, लेकिन उसकी मदद के लिए ट्रेन की सुरक्षा में लगा कोई भी जवान सामने नहीं आया.
इस घटना की सूचना उक्त महिला ने जीआरपी, आरा को दी. इस मामले की प्राथमिकी डुमरांव में कराने का निर्देश दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे महिला आरा से इलाज कराकर पैसेंजर ट्रेन से डुमरांव जा रही थी. रात होने की वजह से ट्रेन में कम यात्री थे. पीड़ित महिला ने बताया कि अपना पर्स सीट पर रखकर वो बैठी हुई थी.
बनाही रेलवे स्टेशन के समीप उचक्का महिला के सामनेवाला सीट पर आकर बैठ गया. सिकरिया हॉल्ट पर जब ट्रेन पहुंची तो महिला का पर्स लेकर वह चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया. इसके बाद महिला ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो बाकी यात्री भी मौके पर पहुंच गये. इसके बाद जीआरपी को सूचना दी.
एस्काॅर्ट पार्टी के रहने के बाद भी हो गयी वारदात
ट्रेन की सुरक्षा में चार लगाये गये थे, लेकिन घटना के बाद कोई भी जवान मौके पर नहीं पहुंच सका. महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. यात्रियों ने बताया कि एस्काॅर्ट पार्टी के जवान तो रहते हैं, लेकिन वो नियमित तौर पर गश्ती नहीं करते हैं. एक जगह बैठे रहते हैं. इसी वजह से आये दिन यात्रियों के साथ लूट की घटनाएं होती रहती हैं. इसमें से 99 फीसदी मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं, क्योंकि रात में लोग पुलिस तक पहुंचने से कतराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें