Advertisement
अब रेलवे ट्रैक व ट्रेनों की ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
आरा : भारतीय रेलवे में पहली बार ट्रेनों व ट्रैकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जायेंगे. ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन कैमरों की खरीदारी की जा रही है. इस योजना की शुरुआत पश्चिम मध्य रेलवे में करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. आनेवाले दिनों में पूरे देश […]
आरा : भारतीय रेलवे में पहली बार ट्रेनों व ट्रैकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जायेंगे. ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन कैमरों की खरीदारी की जा रही है.
इस योजना की शुरुआत पश्चिम मध्य रेलवे में करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. आनेवाले दिनों में पूरे देश में ट्रेनों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जायेंगे. लगातार हो रहे हादसे के बाद से रेलवे ट्रेनों को सुरक्षित चलाने को लेकर गंभीर हो चुका है. इसी दिशा में ड्रोन कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी
है. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ब्रिज, स्टेशन, यार्ड, रेलवे ट्रैक पर नजर रखने के लिए कैमरे तैनात किये
जायेंगे. आनेवाले दिनों में आरा
सहित पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ड्रोन कैमरे तैनात
किये जायेंगे.
ड्रोन से स्टेशन व यार्ड का किया जायेगा हवाई सर्वेक्षण : ड्रोन कैमरे से रेलवे स्टेशन व यार्ड का भी सर्वेक्षण
किया जायेगा, जिससे कि हर
गतिविधि की जानकारी रेलवे के अफसरों को मिल सके. राहत
व बचाव कार्य की निगरानी,
कार्यों की प्रगति, नॉन इंटरलॉकिंग
कार्य की तैयारी सहित अन्य गतिविधियों के लिए इसका प्रयोग किया जायेगा.
मेला व मेले के दौरान होनेवाली भीड़ पर रखी जायेगी नजर
मेले के दौरान बिहार में आये दिन हादसे होते रहते हैं. रेलवे को पूर्व से जानकारी भी नहीं होती है कि फलां इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे भीड़ है. ऐसे में काॅशन लगाने या अन्य कोई उपाय समय रहते नहीं हो पाता है, जिसके कारण हादसे हो जाते हैं. कई लोगों की जान तक चली जाती है. ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था लागू होने पर ऐसे हादसों से भी राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement