सौ रुपये देने पर होता है एक्सरे और अल्ट्रासाउंड
Advertisement
नो इंट्री के बावजूद बाजार में वाहनों का प्रवेश बना जाम का कारण
सौ रुपये देने पर होता है एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठ रहा सवालिया निशान कर्मियों की मनमानी से हमेशा बंद रहता है एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष आरा : जिले का सबसे बड़ा अस्पताल सदर अस्पताल मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवा देने में विफल साबित हो रहा है. इससे मरीजों को […]
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठ रहा सवालिया निशान
कर्मियों की मनमानी से हमेशा बंद रहता है एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष
आरा : जिले का सबसे बड़ा अस्पताल सदर अस्पताल मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवा देने में विफल साबित हो रहा है. इससे मरीजों को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानी हो रही है. जिले भर के मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद में सदर अस्पताल पहुंचते हैं, ताकि उनका इलाज सही ढंग से हो और सरकार द्वारा मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाएं मिले, पर यहां कुव्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि एक्सरे रूम हमेशा बंद रहता है तथा एक्सरे करनेवाला कर्मी भी गायब रहता है. इससे परिजन मरीजों को लेकर किसी निजी सेंटर पर एक्सरे कराने को विवश होते हैं. इससे उन्हें पैसों के साथ शारीरिक व मानसिक दोहन होता है.
गरीब मरीजों को पैसे की कमी के कारण कई बार एक्सरे भी नहीं हो पाता है. इससे उनकी स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. निजी केंद्र पर एक एक्सरे में तीन से सात रुपये तक इन्हें व्यय करना पड़ता है.
नहीं होता है अल्ट्रासाउंड : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है, पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. मरीजों को प्राइवेट में ही अल्ट्रासाउंड करना पड़ता है, जो काफी खर्चीला होता है. इससे मरीजों को मानसिक तथा आर्थिक क्षति से गुजरना पड़ता है. विशेष परिस्थितियों में अल्ट्रासाउंड किया भी जाता है, तो उसका पैसा लिया जाता है, जो सरकारी नियम के विरुद्ध है.
क्या कहते हैं मरीज
जिले का सबसे बड़ा अस्पताल समझकर हम लोग इलाज कराने आते हैं, ताकि सरकारी योजनाओं के अनुरूप सदर अस्पताल में सभी सुविधाएं मिलेंगी. जब भी एक्सरे या अल्ट्रासाउंड के लिए आते हैं, तो वह बंद मिलता है. इससे काफी परेशानी होती है. मजबूर होकर प्राइवेट में महंगी दर पर एक्सरे कराना पड़ता है.
विजय राम, सिमरिया, बड़हरा
सरकार कहती है कि अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा सभी जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी. सदर अस्पताल में ऐसा नहीं हो रहा है. एक्सरे के लिए जाने पर हमेशा बंद मिलता है. इससे काफी निराशा होती है.
रामलाल, नथमलपुर, बड़हरा
सरकार द्वारा बार-बार घोषणा की जाती है कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बिना पैसे के एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जायेगी. सदर अस्पताल में इसके लिए कर्मी द्वारा सौ रुपये वसूले जाते हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है.
शिवशंकर यादव, अंजन टोला, अलीपुर
सदर अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने पर पैसे लिये जा रहे हैं. इसके लिए संबंधित कर्मी सौ रुपये ले रहे हैं. बिना पैसे दिये एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा रहा है.
गुड्डू कुमार, भैरव टोला, खनगांव
क्या कहते हैं प्रभारी सीएस
अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की व्यवस्था है. कर्मियों की लापरवाही की जांच की जायेगी तथा उन पर उचित कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल प्रशासन मरीजों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है.
डॉ सतीश प्रसाद सिन्हा, प्रभारी सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement