अगिआंव प्रखंड की खरैचा मुसहर टोली के लोगों ने लिया फैसला
Advertisement
टोला में नहीं है सामुदायिक शौचालय शौच के लिए बाहर जाना मजबूरी
अगिआंव प्रखंड की खरैचा मुसहर टोली के लोगों ने लिया फैसला ओडीएफ के नाम पर दलितों व गरीबों को परेशान किये जाने का आरोप नहीं है सामुदायिक शौचालय अगिआंव : एक हाथ में लोटा व एक हाथ में सोटा लेकर शौच के लिए दलित व गरीब परिवार के लोग जायेंगे. अगिआंव प्रखंड मुख्यालय से सटे […]
ओडीएफ के नाम पर दलितों व गरीबों को परेशान किये जाने का आरोप
नहीं है सामुदायिक शौचालय
अगिआंव : एक हाथ में लोटा व एक हाथ में सोटा लेकर शौच के लिए दलित व गरीब परिवार के लोग जायेंगे. अगिआंव प्रखंड मुख्यालय से सटे खरैचा मुसहर टोली के लोगों ने सरकारी व्यवस्था से परेशान होकर कुछ ऐसा ही फैसला लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है और बाहर शौच करने पर लगातार परेशान किया जा रहा है. प्रशासन के पदाधिकारी धमकी दे रहे हैं कि खुले में शौच करोगे तो जेल भेज देंगे या आर्थिक दंड देना पड़ेगा. कितने को अंदर भेज दिया.
हमलोग भयभीत हैं. कभी दारू के नाम पर तो कभी बाहर शौच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. शौच पर बैठे रहते हैं तो सिटी बजाते हैं और फोटो खीचते हैं. पदाधिकारियों की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने एक हाथ में लोटा और एक हाथ में सोटा लेकर शौच करने जाने का फैसला लिया है. गांव की महिला सुशीला देवी, चिंता कुंवर समेत कई महिलाओं का कहना है कि सरकार ने हमारे मुहल्ले में एक भी शौचालय नहीं बनवाया है. एक ही घर में पूरा परिवार रहता है. हमलोग पूरी तरह भूमिहीन हैं. शौचालय नहीं है तो आखिर हम लोग कहां जायेंगे.
सरकार की नीति के विरोध में माले करेगा आंदोलन : ग्रामीणों की इस सामस्या को लेकर माले के कार्यकर्ताओं की मीटिंग खरैचा मुसहर टोली हुई, जिसकी अध्यक्षता माले नेता मनोज मंजिल ने की. बैठक में ओडीएफ के नाम पर दलितों व गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया गया. प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए माले के नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement