बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर मे टावर रोड स्थित सेंट्रल स्टॉफ को-ऑपरेटिव बैंक में सैकड़ों ग्राहकों के रुपये का गबन करने के मामले के मुख्य आरोपित के घर में बिहिया पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. जानकारी के अनुसार नगर स्थित उक्त बैंक में सैकड़ों लोगों ने अपना पैसा जमा किया था, परंतु वर्ष 2016 में उक्त बैंक से किसी भी खातेधारी की रकम का भुगतान नहीं किया जा रहा था.
इसी दौरान खातेधारियों के पैसे का गबन करते हुए बैंक को भी बंद कर दिया गया. मामले को लेकर गत वर्ष बैंक के संचालक नालंदा जिले के फरफरी थाना अंतर्गत अमेरा गांव निवासी नलीन विलोचन उर्फ अरुण कुमार के खिलाफ बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.