आरा : सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गयी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मी की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी मची रही. बाद अस्पताल प्रशासन के अधिकारी के पहुंचने व दोषी कर्मी के विरुद्ध दिये गये आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि मेडिकल वार्ड में तैनात नर्स द्वारा घोर लापरवाही की गयी.
समय पर ऑक्सीजन नहीं दिया गया, जिसके कारण मरीज की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी बहादुर चौधरी बताया जाता है. बताया जा रहा है कि बहादुर चौधरी की तबीयत अचानक खराब होने से शाहपुर से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सदर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में इलाज चल रहा था. बहादुर चौधरी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन देने को कहा गया था लेकिन समय पर ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा लापरवाही की गयी, जिससे मरीज की जान चली गयी. बाद में अस्पताल प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर चले गये.