घर में खेलने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आयी बच्ची
Advertisement
करेंट लगने से कोइलवर के वार्ड पार्षद की पुत्री की मौत
घर में खेलने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आयी बच्ची आरा/कोइलवर : विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक साढ़े तीन वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची कोइलवर के वार्ड नंबर सात की पार्षद सूफिया परवीन की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री शादिरा बतायी जाती है. वह कोइलवर […]
आरा/कोइलवर : विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक साढ़े तीन वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची कोइलवर के वार्ड नंबर सात की पार्षद सूफिया परवीन की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री शादिरा बतायी जाती है. वह कोइलवर के राजद प्रखंड अध्यक्ष राशिद मल्लिक की पुत्री है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
बताया जा रहा है कि शादिरा अपने घर में खेल रही थी, तभी बरामदें में टूट कर झूल रहे विद्युत प्रवाहित तार को अज्ञानतावश पकड़ लिया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वह जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद घर वाले दौड़े व किसी तरीके से बच्ची को तार से अलग किया गया. तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पार्षद के घर कोहराम मच गया.
पिता राशिद मल्लिक व मां सुफिया परवीन का रोते- रोते बुरा हाल है. वहीं विद्युत स्पर्शाघात से हुई बच्ची की मौत के बाद मिली खबर से लोग स्तब्ध रह गये. मालूम हो कि राशिद मल्लिक की दो संतानों में यह बड़ी थी, जबकि एक और छोटी बेटी अभी डेढ़ साल की है.
नप कार्यपालक पदाधिकारी अरुण साफी, अध्यक्ष बिनोद कुमार, पार्षद वीरमन्यु, प्रभात कुमार,शिवकुमार सिंह, प्रतिनिधि रमेश राम, हसन रिजवी, सोनू खान समेत कई पार्षदों और लोगों ने हादसे पर शोक जताया और गमजदा परिवार को हौसला देने पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement