आरा : सदर अस्पताल के परिसर में बने जनप्रतिनिधि वार्ड की स्थिति बदतर हो गयी है. समुचित रखरखाव भी इसका नहीं है. जबकि जनप्रतिनिधियों के लिए मैंने अपने कार्यकाल में इसका निर्माण कराया था. उक्त बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य सह पीस ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोजपा प्रदेश नेता हुलास पांडेय ने स्थानीय परिसदन में कहीं. उन्होंने कहा कि इसका रंग-रोगन भी नहीं हो पा रहा है. जबकि आऊटसोर्सिंग के माध्यम से मरीजों की बेहतर सुविधा के लिए राशि प्राप्त होती है.
इस राशि का खर्च इस वार्ड की बेहतरी के लिए भी होनी चाहिए. जहां तक मुझे अपने कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रही है कि इस वार्ड की स्थिति रखरखाव के अभाव में खराब है. अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि इस ध्यान दें अन्यथा इसको लेकर कड़ा कदम उठाया जायेगा और सरकार व विभाग को लिखा जायेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य से संबंधित अन्य जानकारी हासिल की. श्री पांडेय ने कहा कि सूबे के पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री पशुपति कुमार पारस के बक्सर जाने के क्रम में आरा में जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत को लेकर समीक्षा भी की. इस अवसर पर गंगाधर पांडेय, अभय विश्वास सहित पीस ऑफ इंडिया की जिला इकाई के पदाधिकारी व लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.