पीरो : हसनबाजार ओपी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक लोडेड कट्टा और एक कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गिरफ्तार युवकों की पहचान रामनगर निवासी मनोज पासवान और सेदहां निवासी लवकुश राम के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हसनबाजार थाने की पुलिस पीरो हसनबाजार पथ पर रात्रि गश्ती के लिए निकली हुई थी.
इस दौरान कचनथ मोड़ के समीप हसनबाजार की ओर से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से एक लोडेड कट्टा और एक कारतूस बरामद किया.