चेतावनी . शाहपुर रेफरल अस्पताल में कुव्यवस्था की डीएस ने की जांच
Advertisement
कर्मचारियों से किया जवाब-तलब
चेतावनी . शाहपुर रेफरल अस्पताल में कुव्यवस्था की डीएस ने की जांच शाहपुर : शाहपुर रेफरल अस्पताल में आये दिन कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ की जानेवाली गड़बड़ी तथा दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने रेफरल अस्पताल की जांच की तथा अस्पताल प्रभारी सहित अन्य चिकित्सकों व […]
शाहपुर : शाहपुर रेफरल अस्पताल में आये दिन कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ की जानेवाली गड़बड़ी तथा दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने रेफरल अस्पताल की जांच की तथा अस्पताल प्रभारी सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मियों को इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में ले जाने तथा सरकारी अस्पताल की गरिमा गिराने को लेकर जिला परिषद सदस्य कृष्णा देवी ने मामले को उठाया था तथा इसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉ रासबिहारी सिंह से की थी.
जिप सदस्य का कहना था कि कमीशन के लिए एएनएम, आशा व अस्पताल के अन्य कर्मी मरीजों को बहला-फुसलाकर रेफरल अस्पताल से प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाते हैं. एक तरफ आशा, एएनएम तथा अस्पताल के अन्य कर्मी सरकार से वेतन उठाते हैं. वहीं दूसरी तरफ इस तरह के कार्य कर अस्पताल की गरिमा को गिराते हैं तथा अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं.
डीएस ने की जांच, कार्रवाई की दी चेतावनी
मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश प्रसाद सिन्हा ने रेफरल अस्पताल पहुंच कर शुक्रवार को जांच की तथा कर्मियों को चेताते हुए भविष्य में इस तरह के कार्य नहीं करने की हिदायत दी. डॉ सिन्हा ने आरोपित कर्मियों से अस्पताल के चिकित्सकों, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा जिला पर्षद सदस्य के प्रतिनिधि प्रमोद ओझा के उपस्थिति में पूछताछ की. साथ ही संबंधित कर्मचारियों से कारणपृच्छा की गयी. वहीं डॉ सिन्हा ने सभी एएनएम तथा स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि इसके पश्चात किसी तरह का आरोप प्राइवेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने तथा किसी मरीज व उनके परिजनों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायत मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जांच के समय रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ केपी महतो, स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, डॉ आरएस चौबे, डॉ अजय कुमार, डॉ मदन कुमार पांडे तथा डॉ हसरत अब्बास उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement