28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तमपुर गांव से पुलिस ने राइफल किया बरामद

आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 303 की पुलिस राइफल बरामद की है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपित फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 303 का मोडिफाइड राइफल के साथ 35 […]

आरा : भोजपुर जिले के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 303 की पुलिस राइफल बरामद की है. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपित फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 303 का मोडिफाइड राइफल के साथ 35 कारतूस, मौके से चार खोखा सहित गोली रखने का पाउच, राइफल खोलने व कसने के कई उपकरण बरामद किये गये हैं. पुलिस बरामद राइफल के नंबर की जांच कर रही है.

हालांकि बरामद की गयी राइफल पुलिस विभाग से लूटी हुई बतायी जा रही है. इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बहोरनपुर ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है.

सूचना के बाद एसपी के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ जगदीशपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और पुरुषोत्तमपुर गांव में छापेमारी की गयी, जिसके बाद पुलिस ने मौके से पुलिस की लूटी हुई राइफल को बरामद किया. हालांकि बरामद राइफल की विशेश्वर ओझा हत्याकांड में प्रयोग किये जाने की भी बात सामने आ रही है.

एसपी ने कहा, बैलेस्टिक जांच के बाद ही होगा मामला स्पष्ट : इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि मौके से 303 बोर का खोखा बरामद किया गया था. राइफल को बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जायेगा, रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. हालांकि बरामद खोखा व राइफल के मिलान के लिए एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी बांके राय व संपत राय दोनों भाई के घर से राइफल बरामद की गयी है. दोनों मौके से फरार हो गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि बरामद हथियार भी लूट का है. इस तरह के हथियार पुलिस विभाग में पाये जाते हैं, जिसकी छानबीन चल रही है.
12 फरवरी, 2016 में हुई थी विशेश्वर की हत्या : बता दें कि 12 फरवरी, 2016 को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में विशेश्वर ओझा के भतीजे के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित करते हुए नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है
इस मामले में अब भी एक नामजद अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बाहर के प्रदेशों में भी छापेमारी की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किये थे लेकिन घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो पायी थी, जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बहोरनपुर गांव से बरामद हथियार की चर्चा जोरों पर है.
कुख्यात शिवाजीत के बेटे सहित सात थे आरोपित
विशेश्वर ओझा हत्याकांड में दियारा के कुख्यात शिवाजीत मिश्र के बेटों सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था. इस मामले में शिवाजीत मिश्र का बेटा हरेश जेल में है, तो दूसरा ब्रजेश अभी भी फरार चल रहा है. इस मामले में हरेश के अलावे टूनी, उमाकांत मिश्र सहित 16 लोग जेल में हैं.
विशेश्वर के भाई का दावा, हत्या में इस्तेमाल किया गया था बरामद हथियार
विशेश्वर ओझा के अनुज मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुअर ओझा ने बताया कि भोजपुर पुलिस को इस उपलब्धि के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. साथ ही मैं दावा करता हूं कि मेरे भाई की हत्या में उपयुक्त हथियार का इस्तेमाल किया गया है. मौके से पुलिस ने 303 बोर का खोखा बरामद किया था. उन्होंने बताया कि जिनके घर से हथियार की बरामदगी भी हुई है, वे लोग मेरे भाई के हत्यारों के शार्गिद हैं. पुलिस हत्यारों के साथ उनके संबंध की जांच करें, तो पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा.
एएसपी के नेतृत्व में बनी थी टीम
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि छापेमारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें एएसपी दयाशंकर, बहोरनपुर ओपी प्रभारी विजय कुमार सिंह, डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ, शाहपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार, सिपाही शिव कुमार, रविंद्र कुमार , अजय कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें