आरा : शहर में सोमवार को कई जगहों पर महाजाम लग गया. इसके कारण हजारों वाहन विभिन्न सड़कों पर फंसे रहे. जाम में फंसे लोग पहले निकलने के चक्कर में आपस में उलझ भी गये और हाथापाई तक हो गयी. ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोमवार को […]
आरा : शहर में सोमवार को कई जगहों पर महाजाम लग गया. इसके कारण हजारों वाहन विभिन्न सड़कों पर फंसे रहे. जाम में फंसे लोग पहले निकलने के चक्कर में आपस में उलझ भी गये और हाथापाई तक हो गयी. ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोमवार को बड़हरा विधायक अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे हुए थे.
इसके कारण शहर की प्रमुख मार्गों पर आनेवाले वाहनों को बीच में ही रोक दिया गया. शहर के नवादा, करमन टोला, स्टेशन रोड, शिवगंज, मठिया, जेल रोड सहित कई जगहों पर जाम लगा हुआ था. स्टेशन रोड में करमन टोला से नवादा थाना तक दोपहर 12 बजे से ऐसा जाम लगा कि जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गये.
कई लोगों की छूटी ट्रेन : स्टेशन जाने के लिए मुख्य रोड कमरन टोला, नवादा और त्रिभुआनी चौक के समीप जाम लगने से कई लोगों की ट्रेनें तक छूट गयी. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की जल्दी थी, वे लोग ऑटो से उतर पैदल ही अपने सामान को उठा कर स्टेशन की ओर चल पड़े. वहीं जाम के कारण स्टेशन पर ऑटो व रिक्शे की भी समस्या पैदा हो गयी.