कोइलवर : थाना क्षेत्र के जमालपुर में टूटे हुए बिजली के पोल के नहीं लगने और बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर जमालपुर में लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे तक आगज़नी कर सड़क जाम कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद जाम छूटा. कोइलवर-बबुरा पथ पर जाम होने के कारण गाड़ियां सकड्डी जमालपुर लिंक […]
कोइलवर : थाना क्षेत्र के जमालपुर में टूटे हुए बिजली के पोल के नहीं लगने और बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर जमालपुर में लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे तक आगज़नी कर सड़क जाम कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद जाम छूटा. कोइलवर-बबुरा पथ पर जाम होने के कारण गाड़ियां सकड्डी जमालपुर लिंक पथ से होकर जा रही थी.
इसी क्रम में दोपहर बाद एक ट्रक ने लिंक रोड पर ही लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी. नतीजतन बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. पोल के क्षतिग्रस्त होने के बाद गांव के ही कुछ युवकों ने ट्रक वाले से हर्जाने के रूप में पोल लगाने के लिए 15 हजार रुपये ऐंठ लिये.
इधर, 24 घंटे बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, न ही ट्रक वाले से पैसे ऐंठने वाले युवक नजर आये. बिजली आपूर्ति बहाल न होता देख ग्रामीणों में पहले लिंक रोड जाम किया,
लेकिन समस्या का समाधान न होता देख और किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने को लेकर कोइलवर बबुरा पथ पर आगजनी कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीण 24 घंटे से अधिक समय से बिजली की आपूर्ति बाधित रहने और संबंधित विभाग के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण आक्रोशित थे.